advertisement
वर्ल्ड बैंक के पूर्व चीफ इकनॉमिस्ट कौशिक बसु ने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के निजी हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
बसु ने ट्वीट कर कहा है, ''मैंने अभी अमर्त्य सेन पर दिलीप घोष की टिप्पणियों को पढ़ा. जाहिर तौर पर सेन के साथ बहस की जा सकती है और उनसे असहमत हुआ जा सकता है. लेकिन दुनिया के सबसे प्रसिद्ध विचारकों में से एक पर इस तरह के व्यक्तिगत हमले भारत के लिए दुखद हैं.''
घोष ने कहा था, ''मैं किसी पर व्यक्तिगत हमला नहीं करना चाहता, लेकिन उनको बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने खुद 3 अलग-अलग धर्मों में 3 बार शादी की है.''
इसके अलावा घोष ने कहा था, ''वह (सेन) देश छोड़कर भाग गए और संकट के वक्त कभी भी नहीं दिखे. हम ऐसे व्यक्ति से नैतिक सीख नहीं लेंगे.''
इस पर सेन ने कहा था कि शांति निकेतन में उनके अधिकार वाली जमीन रिकॉर्ड में दर्ज है और पूरी तरह से लंबी अवधि के लिए पट्टे पर है.
सेन के साथ खड़ी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांति निकेतन में अर्थशास्त्री की पारिवारिक संपत्तियों को लेकर हाल के घटनाक्रमों पर नाराजगी जताई थी. बनर्जी ने सेन को ‘असहिष्णुता’ के खिलाफ लड़ाई में उन्हें अपनी बहन या दोस्त मानने को कहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)