advertisement
आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगातार लगते आरोपों के चलते समाजसेवी अन्ना हजारे ने नाराजगी जताई है. दिल्ली सरकार के मंत्री रहे संदीप कुमार के सीडी कांड के बाद अन्ना ने अपनी बात रखी है.
अन्ना हजारे के मुताबिक, उन्होंने केजरीवाल को पहले ही चेतावनी दी थी कि वे दागदार छवि वाले लोगों को पार्टी में शामिल न करें. साथ ही अन्ना ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल से पार्टी में शामिल होने जा रहे नेताओं के बैकग्राउंड चेक करने की भी अपील की थी.
इससे पहले भी अन्ना हजारे केजरीवाल से अपनी नाराजगी जता चुके हैं. आंदोलन के बाद पार्टी बनाने के मुद्दे, केजरीवाल द्वारा कांग्रेस से गठबंधन कर सरकार बनाने और अपने साथियों को पार्टी से निकालने पर भी अन्ना ने अपनी नाराजगी जताई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)