advertisement
नोटबंदी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला बोला है. अपने भाषण के दौरान केजरीवाल ने डिमॉनेटाइजेशन के चक्कर में लोगों को लाइनों में घंटों खड़ा करने के लिए 'मोदी को एक सबक सिखाने' की बात कही. केजरीवाल ने आने वाले उत्तरप्रदेश चुनाव में लोगों से बीजेपी को वोट नहीं देने का आग्रह किया है.
केजरीवाल ने राजनीतिक पार्टियों को नोटबंदी के बाद नोटों को बैंक खातों में जमा करने पर आय कर नियमों में छूट दिए जाने के कदम को लेकर मोदी पर हमला किया. साथ ही उन्होंने सभी पार्टियों के पिछले पांच साल के बैंक खातों की एक स्वतंत्र आयोग से जांच की मांग भी की. उन्होंने कहा,
केजरीवाल ने मोदी पर गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान कॉरपोरेट कंपनियों से रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)