advertisement
केरल में इन दिनों बाढ़ का मंजर है. जगह-जगह पानी भरा है, लोगों के घर, सड़कें हर तरफ बाढ़ का प्रभाव दिख रहा है. राज्य के 5 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है जिसमें पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिला शामिल है.
मौसम विभाग ने बताया है कि यहां 20 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिले ऐसे हैं जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है
केरल के जिले इडुक्कि में एक व्यक्ति की मौत की खबर है. साथ ही भूस्खलन की खबरें भी आ रही हैं, जिसके चलते कुछ लोग लापता भी हुए हैं. वहीं बांध में 4,390 फीट जलस्तर पहुंच चुका है. घरों से लेकर सड़कें सब कुछ बाढ़ के निशाने पर है.
द हिंदू के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जिले भर में हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कोल्लम में लगभग 30 घर ढह गए. सभी ब्लॉक्स में राहत शिविरों की व्यवस्था भी की गई है.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अलर्ट जारी किया है क्योंकि तेनमाला बांध के तीन शटर 80 सेंटीमीटर ऊपर उठा दिए गए हैं. अगर पानी का स्तर ऊपर जाता रहा तो शटर को और ऊंचा किया जाएगा. कल्लाड़ा नदी के किनारे की सभी पंचायतों को सरकार की ओर से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)