advertisement
केरल सरकार ने हाई कोर्ट में केंद्र के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट का ऑपरेशन लीज पर देने के फैसले को चुनौती दी है. केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट ऑपरेशन्स को अगले 50 सालों के लिए अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड को देने का फैसला किया है.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट ने तिरुवनंतपुरम के अलावा गुवाहाटी और जयपुर एयरपोर्ट को भी लीज पर देने का फैसला किया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की प्रतियोगी बोली में अडानी ग्रुप सफल हुआ था और इन एयरपोर्ट के मेंटेनेंस और डेवलपमेंट की जिम्मेदारी अब उसकी होगी.
केरल के सीएम पिनरई विजयन ने केंद्र को एक लेटर लिखकर आरोप लगाया है कि केरल के स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) को नजरअंदाज किया गया, जबकि राज्य मेजोरिटी स्टेकहोल्डर है.
विजयन ने लिखा था, "इस फैसले को लागू करने में समर्थन देना केरल के लिए मुश्किल होगा."
सिविल एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने ट्वीट में कहा कि 'केंद्रीय कैबिनेट ने प्राइवेट पार्टी को एयरपोर्ट देने का फैसला रिट पेटिशन के नतीजे के मुताबिक किया है और ये रियायत पाने वाले की दी गई अंडरटेकिंग के प्रावधानों के अनुरूप है.'
पुरी के हाल के ट्वीट्स के मुताबिक:
इससे पहले पुरी ने केरल के कन्नूर में PPP मॉडल की सफलता का जिक्र किया. उन्होंने मुंबई, दिल्ली और कोच्चि एयरपोर्ट के सफलतापूर्वक PPP मॉडल के तहत चलने की बात भी राखी.
मंत्री ने अपने बयान में कहा, "अगर केरल सरकार निजीकरण के खिलाफ है तो उसने बोली लगाने की प्रक्रिया में हिस्सा क्यों लिया था? राज्य सरकार को साफ मौका दिया था और अगर उनकी बोली सबसे ऊंची बोली से 10 प्रतिशत कम की रेंज में होती तो 'Right of First Refusal' (RoFR) भी दिया गया."
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के इस मामले में अपनी चिंताएं जाहिर करते हुए केरल के वित्त मंत्री डॉ थॉमस आइसेक ने ट्वीट किया कि 'पीएमओ ने केरल का प्रस्ताव रखने का वादा तोड़ा है.'
डॉ थॉमस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की भी आलोचना की है. थरूर ने हरदीप सिंह पुरी की उन बातों का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि केरल सरकार बोली प्रक्रिया के लिए क्यों योग्य नहीं थी और लीज अदानी ग्रुप को मिली.
थॉमस ने 'कोच्चि में सफल सरकार के CIAL मॉडल' का जिक्र करते हुए थरूर से पूछा कि अदानी ग्रुप को 'तिरुवनंतपुरम में क्यों नहीं टाला जा सकता था?'
अपने केंद्र के समर्थन का बचाव करते हुए थरूर ने डॉ थॉमस को जवाब दिया कि 'मेरा मतलब राजस्व से नहीं' बल्कि 'एयरपोर्ट का पोटेंशियल बढ़ाने से था."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)