advertisement
केरल की नई सरकार ने राज्य के बजट से जुड़ी अपनी पहली घोषणा में फैट टैक्स लगाने का ऐलान किया है. इसके तहत ब्रांडेड स्टोर्स से पिज्जा, बर्गर, टैकोज और सैंडविच आदि जंकफूड की बिक्री पर 14.5% की दर से फैट टैक्स चुकाना होगा.
Business Standard की खबर के मुताबिक, केरल की नई एलडीएफ सरकार में वित्तमंत्री थॉमस आइजक ने स्टेट बजट प्रेजेंटेशन के दौरान ये ऐलान किया.
फैट टैक्स लगाने वाला केरल भारत का पहला राज्य होगा. हालांकि दुनिया के कुछ देशों में इस तरह का टैक्स पहले से है. सेहत के लिहाज से राज्य में जंक फूड की खपत कम करने और रेवेन्यू बढ़ाने के मकसद से यह कदम उठाया गया है.
केरल सरकार के इस कदम से पिज्जा और बर्गर बेचने वाली मैकडॉनल्ड्स और पिज्जाहट जैसी कंपनियां प्रभावित हो सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)