advertisement
केरल में एक गर्भवती हथनी को बारूद भरा अनानास खिलाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर देशभर के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है और ऐसा करने वालों को कड़ी सजा देने की मांग की है. इस दिल दहला देने वाले मामले के सामने आने के बाद अब अप्रैल में हुई एक और हथनी की मौत को लेकर भी शक जताया जा रहा है कि उसे भी इसी तरह से मारा गया.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल महीने में केरल के कोल्लम जिले में एक जवान हाथनी मरी हुई पाई गई थी. जिसके बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि उसके जबड़े में काफी चोट आईं थीं. हालांकि अब तक ये साबित नहीं हो पाया है कि इस हाथी के मुंह में भी पटाखे जलाए गए थे,
अधिकारी ने बताया कि ये हाथी उन्हें पथनापुरम के जंगलों में दिखाई दिया था, उन्होंने बताया, वो काफी कमजोर थी इसीलिए हम उस पर ट्रैंकुलाइजर का इस्तेमाल नहीं कर पाए. हमने उसका थोड़ इलाज करने की कोशिश की, लेकिन वो कुछ किलोमीटर दूर भाग गई. दूसरे ही दिन उसने दम तोड़ दिया.
केरल से जब ये खबर सामने आई कि एक गर्भवती हथनी को फल खिलाने के बहाने कुछ लोगों ने उसके मुंह में पटाखों के रूप में बारूद रख दिया और वो जब फटा तो हथिनी बुरी तरह घायल हो गई. हथिनी ने गांव का चक्कर लगाया और किसी को नुकसान पहुंचाए बिना पास के एक तालाब में अपना मुंब डालकर खड़ी हो गई. कई घंटों तक हथिनी पानी में मुंह डालकर खड़ी रही, क्योंकि पटाखों से उसका पूरा मुंह जल चुका था और पानी उसे थोड़ी राहत दे रहा था. जिसके बाद नदी में खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई. ये घटना 27 मई की बताई जा रही है. पुलिन इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी फाइल की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)