Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केरल में पटाखों से दूसरे हाथी की भी मौत का शक,जबड़े में लगी थी चोट

केरल में पटाखों से दूसरे हाथी की भी मौत का शक,जबड़े में लगी थी चोट

वन विभाग के अधिकारी फिलहाल केमिकल ऐनालिसिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: Facebook/Mohan Krishnan)
i
(फोटो: Facebook/Mohan Krishnan)
(फोटो: Alterd by Quint)

advertisement

केरल में एक गर्भवती हथनी को बारूद भरा अनानास खिलाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर देशभर के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है और ऐसा करने वालों को कड़ी सजा देने की मांग की है. इस दिल दहला देने वाले मामले के सामने आने के बाद अब अप्रैल में हुई एक और हथनी की मौत को लेकर भी शक जताया जा रहा है कि उसे भी इसी तरह से मारा गया.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल महीने में केरल के कोल्लम जिले में एक जवान हाथनी मरी हुई पाई गई थी. जिसके बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि उसके जबड़े में काफी चोट आईं थीं. हालांकि अब तक ये साबित नहीं हो पाया है कि इस हाथी के मुंह में भी पटाखे जलाए गए थे,

वन विभाग के अधिकारी फिलहाल केमिकल ऐनालिसिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि उन्हें शक है कि ये घाव पटाखों से ही हुए हैं.

अधिकारी ने बताया कि ये हाथी उन्हें पथनापुरम के जंगलों में दिखाई दिया था, उन्होंने बताया, वो काफी कमजोर थी इसीलिए हम उस पर ट्रैंकुलाइजर का इस्तेमाल नहीं कर पाए. हमने उसका थोड़ इलाज करने की कोशिश की, लेकिन वो कुछ किलोमीटर दूर भाग गई. दूसरे ही दिन उसने दम तोड़ दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गर्भवती हथनी को उतारा मौत के घाट

केरल से जब ये खबर सामने आई कि एक गर्भवती हथनी को फल खिलाने के बहाने कुछ लोगों ने उसके मुंह में पटाखों के रूप में बारूद रख दिया और वो जब फटा तो हथिनी बुरी तरह घायल हो गई. हथिनी ने गांव का चक्कर लगाया और किसी को नुकसान पहुंचाए बिना पास के एक तालाब में अपना मुंब डालकर खड़ी हो गई. कई घंटों तक हथिनी पानी में मुंह डालकर खड़ी रही, क्योंकि पटाखों से उसका पूरा मुंह जल चुका था और पानी उसे थोड़ी राहत दे रहा था. जिसके बाद नदी में खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई. ये घटना 27 मई की बताई जा रही है. पुलिन इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी फाइल की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT