advertisement
kerala विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाली पहली Transgender, Anannyah Kumari Alex की मौत हो गई. उनका शव 20 जुलाई (मंगलवार) को कोच्चि स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला. पुलिस का कहना है कि मामले में आत्महत्या की संभावना लग रही है. 28 वर्षीय अनन्या केरल की पहली ट्रांसजेंडर रेडियो जॉकी (RJ) थीं.
केरल के कोल्लाम जिले की रहने वाली अनन्या प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट और एंकर भी थीं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने 21 जुलाई (बुधवार) को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अनन्या के दोस्तों ने मुख्यमंत्री को एक लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की थी. मामले की जांच चल रही है और पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
मौत से कुछ दिन पहले ही अनन्या ने The Cue, को दिए इंटरव्यू में कोच्ची के एक प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स पर सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी में लापरवाही करने के आरोप लगाए थे. अनन्या का दावा था कि जून 2020 में एक सर्जरी सफल नहीं हुई थी, जिसका रिकॉर्ड देने से अस्पताल ने साफ इंकार कर दिया.
अनन्या ने आगे कहा,
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने 21 जुलाई (बुधवार) को दिए बयान में कहा "कुछ ट्रांसजेंडर संगठनों ने भी इस मामले की शिकायत की है. सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी के मामले की जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी की गठन कर दिया गया है.
इस साल अप्रैल में हुए केरल विधानसभा चुनाव में अनन्या ने डेमोक्रैटिक सोशल जस्टिस पार्टी (DSJP) की तरफ से मलप्पुरम की वेंगारा सीट से नामांकन दाखिल किया था. बाद में अनन्या ने नामांकन वापस लेने का फैसला लिया. उनका आरोप था कि पार्टी के ही कुछ सदस्यों ने उनका शोषण किया.
अनन्या ने आगे कहा - जब हम बात कर रहे हैं एक न एक ट्रांसजेंडर शोषण का शिकार हो रहा होगा. मैं चुनाव में समानता और भेदभाव से आजादी के लिए लड़ना चाहती थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)