Kerala Karunya Plus KN-259 Lottery: इस तरह देखें अपना रिजल्ट

Kerala Karunya Plus KN-259 Lottery:इस तरह देखें अपना रिजल्ट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
केरल Karunya Plus KN-259 लॉटरी 
i
केरल Karunya Plus KN-259 लॉटरी 
(फोटो:PTI)

advertisement

केरल स्टेट लॉटरी आज Karunya Plus KN-259 लॉटरी का आयोजन कर रही है. Kerala State Lottery इसके रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteriesresults.in पर 3-4 बजे के बीच करता है. आप अपने टिकट नंबर का मिलान इस साइट पर कर सकते हैं.

आज Karunya Plus KN-259 Lottery जीतने वालों के लिए भारी रकम रखी गई है. जीतने वाले पहले विजेता को 80 लाख रुपए, दूसरे विजेता को 5 लाख, तीसरे विजेता को 1 लाख, चौथे विजेता को 5 हजार और पांचवे को 2 हजार रुपए मिलेंगे. लॉटरी में कंसोलेशन प्राइज भी दिया जाता है जिसकी रकम 8000 रुपए होती है.

  • पहले विजेता टिकट नंबर PW 807154 बने हैं. इन्हें इनाम के रुप 80 लाख रुपए दिए जाएंगे.
  • दूसरे विजेता PX 198651 हैं. इन्हें 500,000 रुपए मिलेंगे.
  • तीसरे विजेता PM 414141, PO 824834, PP 753483, PS 809477, PT 488544, PU, 137778, PW 162745, PX 119710, PY 392501, PZ 318095 बने हैं. इन लोगों को एक लाख रुपए इनाम में मिलेंगे.
  • चौथे विजेता टिकट नंबर 9020, 1612, 0800, 3988, 7798, 7055, 9144, 7747, 7678, 9747, 9751, 5311, 2524, 0519, 6931, 5561 हैं. इन्हें मिलेंगे 5,000 रुपए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Kerala State Lottery का आयोजन

Kerala Karunya Plus KN-259 Lottery ड्रॉ का आयोजन Gorkhy Bhavan Auditorium में लॉटरी मशीन के जरिए किया जाएगा. ये लॉटरी केरल लॉटरी डिपार्टमेंट की ओर से चलाई जाती है.

केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी का आयोजन किया जाता है और इनके इनाम की राशियां भी अलग-अलग होती हैं. बता दें कि जिसकी भी लॉटरी निकलती है, उसे सरकार को टैक्स भी देना पड़ता है. टैक्स 40 फीसदी कटता है.

Kerala Lottery की रकम का दावा

अगर पुरस्कार की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो विजेता लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने इनाम के रकम का दावा कर सकता हैं. अगर रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Apr 2019,02:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT