advertisement
केरला स्टेट लॉटरी विभाग आज Karunya Plus Lottery KN-284 के नतीजे जारी कर चुका है. लॉटरी विभाग नतीजों को ऑफिशियल वेबसाइट (http://www.keralalotteries.com) पर जारी करता है. आज के पहले विजेता को 70 लाख रुपए का इनाम दिया गया. वहीं दूसरे विजेता ने 5 लाख रुपए की धनराशि जीती. तीसरा इनाम 1 लाख रुपए का रहा. कुछ लॉटरी विजेताओं को सांत्वना अवॉर्ड भी मिला.
बता दें कि केरल में राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाली लॉटरी स्कीम कानूनी तौर पर वैध है. केरल में लॉटरी के जरिए कई लोग लाखों रुपए जीतने के सुनहरे मौके को भुनाने की कोशिश करते हैं.
जानिए टिकट की कीमत
जहां लॉटरी विजेताओं को हर रोज लाखों और हजारों में इनामी राशि मिलती है, वहीं एक टिकट की कीमत केवल 40 रुपए है. वहीं पूरे बुक की कीमत 750 रुपए है.
हर दिन होते हैं ड्रॉ
हर सप्ताह सात और कई बंपर ड्रॉ होते हैं. राज्य सरकार चार फेस्टिवल बंपर ड्रॉ का आयोजन करती है. जो ओनम, विशु, क्रिसमस और दशहरा हैं. इसके अलावा दो सीजनल जैकपॉट का भी आयोजन किया जाता है जो कि मानसून और समर बंपर हैं.
जीती गई राशि को ऐसे करें क्लेम
यदि आपकी इनामी राशि 5 हजार रुपए से कम है तो आप इसे किसी भी केरला लॉटरी की दुकान से ले सकते हैं. यदि आपकी इनामी राशि 5 हजार से ज्यादा है तो आपको अपना लॉटरी टिकट सरकारी लॉटरी ऑफिस या बैंक में सबमिट करना होता है.
Kerala Lottery से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग
कैसे चेक करें Kerala Karunya Lottery का रिजल्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)