advertisement
केरल लॉटरी विभाग आज Sthree Sakthi SS-149 लॉटरी के रिजल्ट जारी कर चुका है. इस लॉटरी का पहला पुरस्कार 60 लाख रुपये का है, जबकि दूसरा पुरस्कार 10 लाख रुपये का और तीसरा पुरस्कार 5000 रुपये का है.
Sthree Sakthi SS-149 लॉटरी के सभी विजेताओं के नाम केरल लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteryresult.net पर घोषित किए गए हैं.
केरल सरकार हर साल चार त्योहारों के लिए लॉटरी बंपर ड्रॉ का आयोजन करती है. इन त्योहारों के नाम हैं- ओणम, विशु, क्रिसमस और दशहरा. इसके अलावा केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी निकाली जाती है. सप्ताह का हर दिन इसके लिए तय कर दिया गया है. ड्रॉ के जरिए निकाली जाने वाली लॉटरी में फर्स्ट विनर को लाखों रुपये का बंपर इनाम मिलता है.
6042 1583 9214 2733 4271
2463 2472 1443 2147 9121
5869 7448 2706 4059 5739
5131 4985 7267 7836 5605
SA 543506 SB 543506
SC 543506 SD 543506
SF 543506 SG 543506
SH 543506 SJ 543506
SK 543506 SL 543506 SM 543506
इसके तहत 2000 रुपए के इनाम इन नंबरों को मिले हैं-
8803 6325 4447 8838 9215
9753 7814 9729
इस लॉटरी के तहत 5 हजार रुपए का तीसरा इनाम इन लॉटरी नंबर वालों ने जीता है -
2244 6481 7743 4375 0423
1425 1050 3222 1122 2336
5889 3859
इस लॉटरी के तहत दूसरा इनाम लॉटरी नंबर - SL 212755 ने जीता है. इनाम के तौर पर इन्हें 10 लाख रुपए मिलेंगे.
Kerala lottery Sthree Sakthi SS-149 का ड्रॉ हो गया है. इस लॉटरी के तहत पहला इनाम लॉटरी नंबर - SE 543506 ने जीता है. इनाम के तौर पर 60 लाख रुपए मिलेंगे.
ये रिजल्ट 3 PM से आने शुरू होंगे और इनको 4 PM से केरल लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteryresult.net पर देखा जा सकता है.
केरल सरकार हर साल चार त्योहारों के लिए लॉटरी बंपर ड्रॉ का आयोजन करती है. इन त्योहारों के नाम हैं- ओणम, विशु, क्रिसमस और दशहरा. इसके अलावा केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी निकाली जाती है. सप्ताह का हर दिन इसके लिए तय कर दिया गया है. ड्रॉ के जरिए निकाली जाने वाली लॉटरी में फर्स्ट विनर को लाखों रुपये का बंपर इनाम मिलता है.
केरल लॉटरी विभाग आज Sthree Sakthi SS-149 लॉटरी के रिजल्ट जारी करेगा. ये रिजल्ट 3 PM से आने शुरू होंगे और इनको 4 PM से केरल लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteryresult.net पर देखा जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)