advertisement
केरल में मुस्लिम शख्स और हिंदू युवती की रद्द शादी का मामला फिर सुर्खियों में है. 2016 में हुई इस शादी की जांच सुप्रीम कोर्ट ने NIA को सौंप दी है. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस, जांच की निगरानी करेंगे.
बता दें कि इस शादी को केरल हाईकोर्ट ने लव जिहाद का मामला बताते हुए रद्द कर दिया था, अपनी शादी बचाने के लिए मुस्लिम शख्स ने सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी थी.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो कोई भी निष्कर्ष
केरल के रहने वाले शफीन जहां और अखिला अशोकन ने साल 2016 में शादी की थी. बाद में अखिला ने इस्लाम धर्म अपनाकर नाम हदिया कर लिया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2016 में अखिला उर्फ हदिया के पिता केएम अशोकन ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर अपने दामाद को कट्टरवादी बताया और कहा कि उसपर कई क्रिमिनल केस है.
23 दिसंबर को हदिया कोर्ट में पेश हुई और कहा कि उसने अगस्त, 2016 में इस्लाम धर्म अपना लिया था. वहीं हदिया के पिता अशोकन ने दावा किया की हदिया का 'ब्रेन वॉश', ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही कर दिया गया था.
24 मई, 2017 को पुलिस ने अपनी रिपोर्ट पेश की और केरल हाईकोर्ट ने शफीन-हदिया की शादी रद्द करते हुए कहा था कि ये मामला 'लव जिहाद ' का है. साथ ही उसने राज्य पुलिस को ऐसे मामलों की जांच करने के लिए आदेश भी दिया था. इसके बाद शफीन ने इसे अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी.
फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि NIA पूरी तस्वीर सामने लाएगी और ये पता लगाएगी कि क्या ये खास मामला एक छोटी जगह तक ही सीमित है या व्यापक रूप में है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले याचिकाकर्ता शफीन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के इस कदम का विरोध किया था, उस वक्त कोर्ट ने कहा कि वकील NIA पर संदेह क्यों जता रहा है? कोर्ट ने कहा कि मकसद ये है कि पूरे मामले पर पूरी तस्वीर सबके सामने रखी जा सके.
युवती के पिता केएम अशोकन की तरफ से वकील माधवी दीवान ने कहा, केरल में कट्टरवाद बड़े पैमाने पर है, जो दिख रहा है उससे ज्यादा ही फैला हुए है. ऐसे में इसके पीछे शामिल लोगों की पहचान के लिए स्वतंत्र जांच की जरूरत है.
कोर्ट ने इससे पहले युवती के बार-बार अपनी आइडेंटीटी (नाम) बदलने पर भी सवाल उठाए थे , कोर्ट ने कहा कि उसके पास तीन नाम क्यों हैं? किस 24 साल की लड़की के पास 3 नाम होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)