advertisement
केरल नन रेप मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार हुए पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल को 24 सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. शनिवार को फ्रैंको को केरल की अदालत में पेश किया गया था. फ्रैंको के वकील ने जमानत की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी.
जालंधर के रोमन कैथोलिक डाओसिस के बिशप मुलक्कल को शुक्रवार को त्रिपुनीथुरा में गिरफ्तार किया गया था. उनसे इससे पहले तीन दिनों तक पूछताछ होती रही. बिशप ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें कोट्टायम से 10 किलोमीटर दूर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में रात बिताने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया.
बिशप पर पुलिस ने अवैध रूप से बंधक बनाकर रखने, रेप, अप्राकृतिक यौन संबंध और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है. बता दें कि केरल की एक नन ने मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच लगातार रेप करने का आरोप लगाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)