advertisement
केरल के इंजीनियरिंग छात्र जिष्णु प्रणॉय की खुदकुशी के मामले में पुलिस की बदसलूकी का मामला सामने आया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में डीजीपी के ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे जिष्णु के माता-पिता को पुलिस घसीटते हुए बाहर ले गई और गिरफ्तार कर लिया. घटना में जिष्णु की मां माहिजा को चोट भी लगी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आपको बता दें कि जिष्णु खुदकुशी मामले में परिवार वाले पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं हैं. न्याय पाने के लिए वो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को जिष्णु के माता-पिता और विरोध प्रदर्शन कर रहे दूसरे लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डीजीपी ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन के लिए केवल 6 लोगों को अनुमति दी गई थी लेकिन वहां इससे ज्यादा लोग आ गए.
देखिए इस वीडियो में, तिरुवनंतपुरम पुलिस का बर्ताव-
जिष्णु ने 6 जनवरी, 2017 को अपने कॉलेज हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. अब जिष्णु के माता-पिता जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)