Home News India तस्वीरों में: पानी के कहर से कराहता केरल, और तबाही के मंजर
तस्वीरों में: पानी के कहर से कराहता केरल, और तबाही के मंजर
केरल में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
केरल में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
केरल में पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से कुदरत का कहर जारी है. राज्य में अब तक भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 167 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. राज्य में व्यापक स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. गुरुवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी ठप हो गई. केरल के 14 में से सभी 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
तस्वीरों पर डालिए एक नजर:
कोच्चि के पास भारी बारिश के बाद बचाव कर्मी बाढ़ वाले इलाके में ग्रामीणों की मदद करते हुए. (फोटो: PTI)
नाव के सहारे लोगों को निकाला जा रहा है.(फोटो: PTI)
पठनामथिट्टा जिले में सबरीमाला की तलहटी पर पम्पा मनालपुरम में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई है. (फोटो: PTI)
पठनामथिट्टा जिले में बाढ़ का कहर जारी है.(फोटो: PTI)
कोच्चि में भारी बारिश के बाद अलुवा शहर का हवाई दृश्य.(फोटो: PTI)
भारी बारिश और भूस्खलन के बाद कोझिकोड में पानी में घिरा हुआ एक कार. (फोटो: AP)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कोझिकोड में बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है. (फोटो: AP)
कोझिकोड में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद सड़कों और घरों का ये हाल है.(फोटो: AP)
तिरुवनंतपुरम में उत्तरी राज्यों से यहां काम करने आने वाले वाले मजदूरों को बाढ़ की वजह से ऊंचाई वाले जगहों पर पनाह लेनी पड़ी है.(फोटो: AP)
तिरुवनंतपुरम में पानी में डूबे एक अस्पताल परिसर से गुजरता हुआ एक आदमी. (फोटो: AP)
केरल के त्रिशूर में बाढ़ आने के बाद एक बुजुर्ग महिला को खाना पकाने के बड़े बर्तन में बिठाकर उन्हें घर से सुरक्षित बाहर निकाला गया. (फोटो: AP)
तिरुवनंतपुरम में बाढ़ पीड़ितों की जान बचाते बचाव कर्मी (फोटो: AP)
रक्षा मंत्रालय ने बढ़ाया मदद का हाथ
राहत और बचाव कार्यों के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने नौसेना और एनडीआरएफ की टीमों को अतिरिक्त 20 नौकाएं मुहैया करवाई हैं. बचाव कार्य में 12 और नौकाएं भी तैनात की गईं हैं.