advertisement
केरल के कई हिस्से भारी बारिश के चलते बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इस बीच कोच्चि एयरपोर्ट के रनवे एरिया में भी पानी भर गया है. ऐसे में इस एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन 9 अगस्त से लेकर 11 अगस्त, दोपहर 3 बजे तक सस्पेंड कर दिए गए हैं. इसके अलावा केरल सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में 9 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी है.
केरल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (KDSMA) के मुताबिक, राज्य में 22,165 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इन लोगों को 315 कैंपों में रखा गया है.
पश्चिमी महाराष्ट्र के 5 जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच 2 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 8 अगस्त तक बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर सांगली और कोल्हापुर में देखा गया.
सांगली जिले में 8 अगस्त को एक बचाव नौका के पलट जाने से 9 लोग डूब गए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांगली और कोल्हापुर में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए हवाई सर्वेक्षण किया. इन इलाकों में कृष्णा और पंचगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फडणवीस से बात की और बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया.
आंध्र प्रदेश के भी कई इलाके बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. इस बीच 8 अगस्त को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया.
कर्नाटक में भारी बारिश के चलते हुए जलभराव के बाद मैसूर-मडाकेरी और मैसूर-एचडी कोटे रोड बंद कर दिए गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि बचाव दलों ने कर्नाटक के उत्तरी तटों के प्रभावित जिलों तथा मलनाड से 43,858 लोगों को बचाया है.
कर्नाटक: बाढ़ से 9 की मौत, 43 हजार लोगों को बचाया गया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)