Kerala Nirmal Lottery NR-114: यहां देखें रिजल्ट,जानें कौन बना विनर

Kerala Lottery Nirmal NR-114: आने वाला है रिजल्ट, ऐसे करें इनाम की राशि क्लेम

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
केरल लॉटरी रिजल्ट
i
केरल लॉटरी रिजल्ट
(फोटो:PTI)

advertisement

केरल लॉटरी विभाग हर दिन अपने राज्य की जनता के लिए लॉटरी का आयोजन करता है. आज केरल लॉटरी विभाग ने Nirmal NR-114 Lottery जारी किए हैं जिसमें विजेता को पहले इनाम के रूप में 60 लाख रुपए मिलेंगे. रिजल्ट आना शुरू हो गए हैं. जिन्हें आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteryresult.net पर देख सकते हैंं.

हर दिन लॉटरी के इनाम की राशियां अलग-अलग होती है और जिसकी भी लॉटरी निकलती है उसे सरकार को टैक्स भी देना पड़ता है. टैक्स 40 फीसदी कटता है. विजताओं को 30 दिन के अंदर अपनी जीती हुई राशि क्लेम करनी होती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

6th प्राइज के विजेता बने ये लोग

Kerala Lottery Nirmal NR-114 में छठा इनाम टिकट नंबर 0064, 0066, 0142, 0576, 0594, 0710, 1130, 1166, 1227, 1230 को मिला है जिसकी इनामी राशि 500 रुपए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए केरल लॉटरी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

कंसोलेशन प्राइज के ये हैं विनर

कंसोलेशन प्राइज टिकट नंबर NA 722820, NB 722820, ND 722820, NE 722820, NF 722820, NG 722820, NH 722820, NJ 722820, NK 722820, NL 722820, NM 722820 को दिया जाएगा. इसकी इनामी राशि 8 हजार रुपए है.

इन लोगों को मिला पांचवा पुरस्कार

पांचवा पुरस्कार एक हजार रुपए का है जो टिकट नंबर 9051, 6430, 2612, 3067, 5205, 1974, 6033, 9885, 2696, 3410, 2867, 4949, 3532, 8430, 5593, 6098, 2549, 8526, 8019, 8094, 2316, 5178, 7349, 0324, 7756, 0955, 8773, 2475, 1241, 1779, 0674 को मिला है.

ये हैं चौथे इनाम के हकदार

चौथे इनाम के रूप में 5 हजार रखे गए हैं जो टिकट नंबर 9673, 3595, 7650, 3893, 3350, 5841, 1552, 0985, 8369, 9572, 1950, 9203 को मिलेंगे.

इन टिकट नंबर को मिला Nirmal NR-114 Lottery का तीसरा इनाम

तीसरे इनाम की रकम 1 लाख रपए है जो टिकट नंबर NA 796166, NB 943110, NC 277026, ND 336098, NE 323055, NF 478160, NG 315506, NH 604187, NJ 821918, NK 732910, NL 472933, NM 923858 को मिलेगी.

जानें कौन बना दूसरा विजेता

NR-114 Lottery के दूसरे विजेता NC 489498 बने हैं. इन्हें इनाम के तौर पर 5 लाख रुपए दिए जाएंगे.

Kerala Nirmal Lottery के ये हैं पहले विजेता

Nirmal NR-114 Lottery के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और इसके साथ ही पहले विजेता के टिकट नंबर की घोषणा भी कर दी गई है. पहले इनाम की राशि 60 लाख रुपए है जो टिकट नंबर NC 722820 को दी जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हर रोज होता है लॉटरी का आयोजन

केरल लॉटरी विभााग हर रोज राज्य में अलग-अलग नाम से लॉटरी का आयोजन करती है जिसमें लोगों को बंपर इनाम दिए जाते हैं.

Kerala NR-114 लॉटरी का पहला इनाम

आज की Kerala State Lottery का पहला पुरस्कार 60 लाख रुपए का है. अपनी लॉटरी को संभाल कर रखे. कुछ ही देर में रिजल्ट निकलने वाला है.

दिल थाम कर बैठें आने वाले हैं नतीजे

Kerala Nirmal NR-114 Lottery के नतीजे थोड़ी देर में घोषित कर दिए जाएंगे। सभी नतीजे वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे।

Kerala Nirmal Lottery के रिजल्ट चेक करने का ये है तरीका

  • केरल लॉटरी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट keralalotteries.com पर जाएं
  • होमपेज पर Kerala Lottery Result के दिए लिंक पर क्लिक करें
  • अब Kerala Nirmal Lottery Results पर क्लिक करें
  • रिजल्ट खुलने के बाद उसे डाउनलोड कर लें
  • अपना लॉटरी नंबर देखें

यहां चेक कर सकते हैं Kerala Lottery के रिजल्ट

लॉटरी ड्रॉ के परिणाम आप केरल लॉटरी की ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteryresult.net पर शाम 3-4 बजे से देख सकते हैं.

इस तरह करें रकम का दावा

अगर पुरस्कार की राशि 5,000 रुपये से कम है, तो विजेता लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने इनाम के रकम का दावा कर सकता हैं. अगर रकम 5000 रुपये से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं.

Kerala Nirmal Lottery का आयोजन

Nirmal Lottery NR-114 ड्रॉ का आयोजन तिरुवनंतपुरम के Sree Chithra Home Auditorium में लॉटरी मशीन के जरिए किया जाएगा. ये लॉटरी केरल लॉटरी डिपार्टमेंट की ओर से चलाई जाती है.

आइए जानते हैं Nirmal NR-114 Lottery की इनाम राशि के बारे में

  • पहले विजेता को 60 लाख रुपए दिए जाते हैं.
  • दूसरे इनाम की राशि 5 लाख रुपए है.
  • तीसरे नंबर के विजेता को एक लाख रुपए मिलेंगे.
  • चौथे विजेता को इनाम के रूप में 5 हजार रुपए मिलते हैं.
  • पांचवे विजेताओं को 1 हजार रुपए दिए जाते हैं.
  • इसके अलावा कंसोलेशन प्राइज भी रहता है जिसकी राशि 8 हजार रुपए है.

Published: 29 Mar 2019,12:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT