Kerala Lottery Pournami RN-410: 70 लाख पहला इनाम, ऐसे देखें नतीजे

केरल में लॉटरी स्कीम सिस्टम कानूनी तौर पर वैध है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Official Kerala Lottery 22-09-2019 Pournami RN.410 : पहले विजेता को 70 लाख रुपए मिलेंगे
i
Official Kerala Lottery 22-09-2019 Pournami RN.410 : पहले विजेता को 70 लाख रुपए मिलेंगे
(फोटो: iStock)

advertisement

केरल में लॉटरी विभाग की ओर से राज्य के लोगों के लिए Kerala Lottery Pournami RN-410 के नतीजे जारी किए जाएंगे. रविवार की Kerala State Lottery का टिकट खरीदने वाले अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर चेक कर सकते हैं.

बता दें कि केरल में लॉटरी स्कीम सिस्टम कानूनी तौर पर वैध है. इस राज्य में लॉटरी के जरिए बहुत से लोग लाखों रुपए जीतने के मौके को भुनाने की कोशिश करते हैं.

Kerala RN-410 Lottery में मिलेगा ये इनाम

पहले विजेता को 70 लाख रुपए दिए जाएंगे. दूसरे विजेता को 5 लाख, तीसरे विजेता को 2 लाख रुपए मिलते हैं. वहीं चौथे और पांचवें विजेता को मिलने वाली इनामी राशि क्रमश: 5 हजार और 2 हजार है. कंसोलेशन प्राइज भी दिया जाएगा, जो कुल 8 हजार रुपए का है.

Kerala Pournami Lottery के नतीजे करें चेक

  • केरल लॉटरी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट keralalotteries.com पर जाएं.
  • होम पेज पर Kerala Lottery Result के दिए लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Kerala Lottery Pournami RN-410 पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट खुलने के बाद उसे डाउनलोड कर लें और अपना नंबर चेक करें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Kerala Lottery का आयोजन

केरल सरकार हर साल चार त्योहारों पर लॉटरी बंपर ड्रॉ का आयोजन करती है. इन त्योहारों के नाम है- ओणम, विशु, क्रिसमस और दशहरा. इसके अलावा केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी निकाली जाती है. सप्‍ताह का हर दिन इसके लिए तय किया गया है और ड्रॉ के जरिए निकाली जाने वाली लॉटरी में फर्स्ट विनर को लाखों रुपए का बंपर इनाम मिलता है.

केरल RN-410 ड्रॉ का आयोजन तिरुवनंतपुरम के Sree Chithra Home Auditorium में लॉटरी मशीन के जरिए किया जाता है. ये लॉटरी केरल लॉटरी विभाग की ओर से चलाई जाती है.

ऐसे करें Kerala State Lottery की रकम का दावा

अगर पुरस्कार की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो विजेता लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने इनाम के रकम का दावा कर सकता है. अगर रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT