advertisement
केरल में लॉटरी विभाग की ओर से सोमवार को Kerala Lottery Win-Win W-528 के नतीजे जारी किए गए. अगर आपने इस दिन की Kerala State Lottery का टिकट खरीदा है, तो अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर चेक कर सकते हैं.
केरल W-528 ड्रॉ का आयोजन तिरुवनंतपुरम के Sree Chithra Home Auditorium में लॉटरी मशीन के जरिए किया जाता है. ये लॉटरी केरल लॉटरी विभाग की ओर से चलाई जाती है.
पहले विजेता को 65 लाख रुपए दिए जाएंगे. दूसरे विजेता को 10 लाख, तीसरे विजेता को 1 लाख रुपए मिलते हैं. वहीं चौथे और पांचवें विजेता को मिलने वाली इनामी राशि क्रमश: 5 हजार और 1 हजार है. कंसोलेशन प्राइज भी दिया जाएगा, जो कुल 8 हजार रुपए का है.
अगर पुरस्कार की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो विजेता लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने इनाम के रकम का दावा कर सकता है. अगर रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं.
पहले विजेता- WB 167813
दूसरे विजेता- WL 268661
तीसरे विजेता- WA 138522, WB 811032, WC 245791, WD 951508, WE 540335, WF 295263, WG 957230, WH 759378, WJ 265860, WK 725928, WL 379779, WM 137370
चौथे विजेता- 0085, 0360, 0846, 1002, 2127, 2405, 2789, 3613, 5559, 6928, 7098, 8568
पांचवें विजेता- 0050, 0164, 0405, 0921, 1015, 1240, 2374, 2466, 2638, 2806, 2946, 3453, 3705, 3788, 4110
कंसोलेशन प्राइज के विजेता- WA 167813, WC 167813, WD 167813, WE 167813, WF 167813, WG 167813, WH 167813, WJ 167813, WK 167813, WL 167813, WM 167813
केरल सरकार हर साल चार त्योहारों पर लॉटरी बंपर ड्रॉ का आयोजन करती है. इन त्योहारों के नाम है- ओणम, विशु, क्रिसमस और दशहरा. इसके अलावा केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी निकाली जाती है. सप्ताह का हर दिन इसके लिए तय किया गया है और ड्रॉ के जरिए निकाली जाने वाली लॉटरी में फर्स्ट विनर को लाखों रुपए का बंपर इनाम मिलता है.
केरल में लॉटरी स्कीम सिस्टम कानूनी तौर पर वैध है. इस राज्य में लॉटरी के जरिए बहुत से लोग लाखों रुपए जीतने के मौके को भुनाने की कोशिश करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)