advertisement
केरल लॉटरी विभाग ने आज राज्य में Kerala Vishu Bumper Lottery (BR-67) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस लॉटरी का पहला इनाम 5 करोड़ रुपए का है जो UB 532395 टिकट होल्डर ने जीता है. ये लॉटरी साल में एक बार आयोजित की जाती है. लॉटरी का टिकट खरीदने वाले लोग अपने नंबर का मिलान Kerala Lottery Department की ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर कर सकते हैं. रिजल्ट 2 बजे जारी कर दिए गए हैं. विशु बंपर लॉटरी के टिकट की कीमत 200 रुपए है.
केरल में राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले लॉटरी स्कीम कानूनी तौर पर वैध है. केरल में लॉटरी के जरिए कई लोग लाखों रुपए जीतने के सुनहरे मौके को भुनाने की कोशिश करते हैं.
पहले विजेता- UB 532395
दूसरे विजेता- VB 170363, IB 381591, SB 477377, HB 312120, UB 405447, KB 545704
तीसरे विजेता- VB 316530, IB 503882, SB 128767, HB 288153, UB 180092, KB 293306, VB 115711, IB 155048, SB 316347, HB 320727, UB 411625, KB 330207
चौथे विजेता- 09343
पांचवें विजेता- 7271, 3865, 0391, 0857, 6853, 9145, 7380, 4932, 0490, 3412
छठे विजेता- 4231, 8142, 9217, 1374, 7024, 2792, 1678, 6757, 5278, 9374
सातवें विजेता- 2313, 8309, 8938, 3337, 2193, 5309, 7877, 4064, 2270, 0550
आठवें विजेता- 1827, 4405, 8656, 4172, 2727, 9943, 7525, 4274, 7933, 6341
कंसोलेशन प्राइज के विजेता- VB 532395, IB 532395, SB 532395, HB 532395, KB 532395
केरल सरकार हर साल चार त्योहारों के लिए लॉटरी बंपर ड्रॉ का आयोजन करती है. इन त्योहारों के नाम है- ओणम, विशु, क्रिसमस और दशहरा. इसके अलावा केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी निकाली जाती है. सप्ताह का हर दिन इसके लिए तय कर दिया गया है. ड्रॉ के जरिए निकाली जाने वाली लॉटरी में फर्स्ट विनर को लाखों रुपये का बंपर इनाम मिलता है.
विजेताओं को अपने टिकट रिजल्ट आने के 30 दिन के अंदर जमा कराने होंगे. पहले, दूसरे और तीसरे विजेताओं को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ समर्थित व्यक्ति, रजिस्टर्ड डाक या राष्ट्रीयकृत या जिला सहकारी बैंकों के जरिए राज्य लॉटरी के डायरेक्टर को भेजना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)