advertisement
मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही उद्धव ठाकरे ने भारत और महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर लिया. रंग, रौशनी और नारों-नगाड़ों की गूंज के बीच शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की तादाद में लोग इस ऐतिहासिक घटना का गवाह बनने के लिए वहां इकठ्ठा हुए थे. न्योते के आधार पर आमंत्रित किए गए विशिष्ट मेहमानों के अलावा महाराष्ट्र और कई अन्य प्रदेशों से शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के कार्यकर्ता इस समारोह में शरीक होने पहुंचे.
इस ऐतिहासिक समारोह की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस मंच पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, उसे 6000 वर्ग फीट क्षेत्र में बनाया गया था. इस पर देश भर से आए 100 से ज्यादा वीआईपी मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. इस स्टेज को रंग-बिरंगे फूलों और रौशनी से सजाकर बेहद खूबसूरत बनाया गया था. चारों तरफ जोश में गूंजते नारों के बीच रणसिंघा और नगाड़ों के ओजस्वी सुर माहौल को और भी भव्य बना रहे थे. वहां हर तरफ मौजूद लोग शपथग्रहण समारोह को करीब से देख सकें, इसके लिए शिवाजी पार्क में 20 से ज्यादा बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए थे. जब उद्धव ठाकरे शपथ ले रहे थे तब पार्क के चारों तरफ हो रही रंग-बिरंगी आतिशबाजी माहौल में चार चांद लगा रहे थे.
शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे शिवाजी पार्क में जनता को संबोधित किया करते थे. तब उन्होंने ये नहीं सोचा होगा कि आगे चलकर एक दिन इसी जगह खड़े होकर उनके बेटे उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, और 28 नवंबर का दिन ऐतिहासिक बन जाएगा.
ये भी पढ़ें- मैं समय हूं, इंदिरा गांधी और बाल ठाकरे की साथ में तस्वीर लाया हूं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)