advertisement
आजकल पार्टियां चुनाव में लेकर नए प्रयोग लगातार करती रहती हैं. बीते दिनों पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने खेला होबे का नारा दिया था, जो जनता ने बहुत पसंद किया था.
इसी तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने "खदेड़ा होइबे" का नारा दिया है. पार्टी ने इसके लिए बकायदा एक प्रोमो सांग भी जारी किया है.
गाने में रणनीति यह समझ आती है कि वोटर को एक तरह से याद दिलाया जाएगा कि बीजेपी अजेय नहीं है. एक तरह से यह बीजेपी को बार-बार बंगाल की याद दिलाकर, उनका मनोबल तोड़ने का प्रयास भी है.
नीचे सुनें गाना..
इस गाने में उत्तर प्रदेश की स्थानीय भाषाओं के शब्दों का बखूबी इस्तेमाल किया गया है. जनसंचार में इस तरह की कवायदों का उद्देश्य वोटर से सीधे उसकी भाषा में संवाद और एक तरह का भावनात्मक रिश्ता स्थापित करना होता है.
समाजवादी पार्टी के "खदेड़ा होइबे" गाने में विजुअल्स का भी ठीक इस्तेमाल किया गया है. इसमें बड़ी-बड़ी जनसभाओं के शॉट्स लिए गए हैं, ताकि उन्हें मिलने वाले जनसमर्थन को दिखाया जा सके. यह सारी तकनीकें वोटर के अवचेतन मन में प्रभाव बनाने के लिए होती हैं.
पढ़ें ये भी: राजस्थान: गहलोत सरकार देगी पदोन्नति में दिव्यांगों को चार फीसदी आरक्षण
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)