Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खान मार्केट Vs सलमान खान: ये मानहानि वाला मामला क्या है?

खान मार्केट Vs सलमान खान: ये मानहानि वाला मामला क्या है?

सलमान का खान मार्केट शुरू होने से पहले ही दिल्ली के खान मार्केट का चढ़ा पारा.

द क्विंट
भारत
Published:
सलमान की ऑनलाइन मार्केट पर दिल्ली के खान मार्केट ने जताई आपत्ति (फोटोः YouTube <a href="https://www.youtube.com/watch?v=9_BUZaTcozs">screengrab</a>)
i
सलमान की ऑनलाइन मार्केट पर दिल्ली के खान मार्केट ने जताई आपत्ति (फोटोः YouTube screengrab)
null

advertisement

भाईजान की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दिल्ली की चर्चित खान मार्केट की ट्रेडर्स एसोसिएशन सलमान खान के नए ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म www.khanmarketonline.com के नाम को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

सलमान खान ने अपने इस नए शॉपिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत 27 दिसंबर को अपने 50वें जन्मदिन पर की थी. ये शॉपिंग पोर्टल ऑनलाइन हो चुकी है पर फिलहाल इस पर केवल रजिस्ट्रेशन ही किया जा सकता है.

<p>हमारा मार्केट दुनियाभर में पॉपुलर है. फिर सलमान हमारे मार्केट के नाम का इस्तेमाल अपने पोर्टल के लिए कैसे कर सकते हैं? अगर उन्होंने अपने पोर्टल पर लोगों को छूट का वादा किया, तो हो सकता है कि लोग यहां ऑफर लेने पहुंच जाए. ग्राहकों के बीच इस नाम को लेकर भ्रम पैदा होना लाजमी है.</p>
<p><b>संजीव मेहरा, अध्यक्ष, खान मार्केट एसोसिएशन</b></p>

ट्रेडर्स एसोसिएशन 4 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट के खुलने के बाद इस मामले को लेकर जाएगी.

दुनियाभर में मशहूर दिल्ली की खान मार्केट करीब 65 साल पुराना है. इस मार्केट में करीब 150 दुकानें और 35 रेस्टोरेंट हैं. एक रियल एस्टेट फर्म के सर्वे के मुताबिक, खान मार्केट खरीददारी के लिए सबसे महंगी जगह है.

हालांकि वकीलों का कहना है कि अदालत से कारोबारियों को मुकदमे में मदद मिलने की उम्मीद कम है.

<p>यह ट्रेडमार्क उल्लंघन का मामला नहीं है. देशभर में हजारों खान मार्केट हो सकते हैं. संभावना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद कोर्ट इसे तुच्छ मुकदमेबाजी का मामला मानकर खारिज कर देगी.</p>
<p><b>संजय उपाध्याय, सुप्रीम कोर्ट के वकील</b></p>

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT