advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले में राम नवमी (Ram Navmi) पर हुई हिंसा के कुछ दिनों बाद अब सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग मुस्लिमों का जिले में बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं.
यह वीडियो खरगोन जिले के उबडी गांव का है जहां लोग कथित तौर पर एक "समुदाय" का बहिष्कार करने और उनके साथ कोई भी व्यावसायिक लेनदेन करने से परहेज करने की शपथ ले रहे हैं. यह वीडियो 24 अप्रैल, रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
वीडियो में देखा गया कि उस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को कथित तौर पर एक मंदिर में 'गायत्री परिवार' नामक एक संगठन द्वारा आयोजित किया गया था, जहां एक महिला मुस्लिम समुदाय का बहिष्कार करने की शपथ ले रही थी जिसके साथ अन्य लोग भी शपथ लेते दिखे.
इसके बाद 25 अप्रैल को वायरल हुए एक अन्य वीडियो में साउंड बॉक्स वाली एक वैन सार्वजनिक घोषणा करते हुए सड़कों पर घूम रही थी, जिसमें हिंदू समुदाय के निवासियों से उन लोगों का बहिष्कार करने का अनुरोध किया गया, जो राम नवमी पर हिंसा के दौरान पथराव की घटना में शामिल थे.
वैन द्वारा यह घोषणा की जा रही थी कि, "खरगोन में हमारे हिंदू भाइयों के खिलाफ हुए दंगों और इन अधर्मी लोगों द्वारा किए गए पथराव का मुंहतोड़ जवाब दें ... मैं अपने सभी हिंदू भाइयों से उनका जमकर विरोध करने की अपील करता हूं, और मेरी माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि उनकी दुकान से कोई सामान न खरीदें."
द क्विंट से बात करते हुए एसपी रोहित काशवानी ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दूसरा उस वीडियो की जांच की जा रही है-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)