Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019King Charles Coronation: किंग चार्ल्स की ताजपोशी से पहले यूं सजा लंदन| Photos

King Charles Coronation: किंग चार्ल्स की ताजपोशी से पहले यूं सजा लंदन| Photos

King Charles III Coronation Photos: बकिंघम पैलेस के सामने, समर्पित शाही लोगों ने क्लियर व्यू के लिए कैंप लगाया है

अनिदा रामसामी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>वेस्टमिंस्टर एब्बे, लंदन में ब्रिटिश ध्वज लगाए गए है.</p></div>
i

वेस्टमिंस्टर एब्बे, लंदन में ब्रिटिश ध्वज लगाए गए है.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

advertisement

ब्रिटेन के 74 वर्षीय किंग चार्ल्स III ( King Charles III) की शनिवार, 6 मई को ताजपोशी होगी. पिछले साल ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद सितंबर, 2022 को चार्ल्स ने राजगद्दी संभाल ली थी. किंग चार्ल्स की ताजपोशी लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगी, जिसके लिए बकिंघम पैलेस ने कई तैयारियां की हैं. वहीं ताजपोशी के इस खास मौके पर वेस्टमिंस्टर एब्बे, लंदन को पूरी तरह से सजाया गया है.

ब्रिटेन के 74 वर्षीय किंग चार्ल्स III ( King Charles III) की शनिवार, 6 मई को ताजपोशी होगी. नेशनल गैलरी सेंट्रल लंदन में 1 मई, 2023 को ताजपोशी के होर्डिंग्स.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

1 मई, 2023 को वेस्टमिंस्टर एब्बे, लंदन में फ्लैग और बैरियर लगाए गए.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

चेरिंग क्रॉस ट्रेन स्टेशन में  संभावित यात्रा व्यवधानों की चेतावनी देने के लिए एक चेतावनी बोर्ड लगाए गए.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

1 मई, 2023 को वेस्टमिंस्टर के द मॉल में शाही लोगों के द्वारा शिविर लगाया गया.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

वेस्टमिंस्टर एब्बे, लंदन में ब्रिटिश ध्वज के साथ  भारत और राष्ट्रमंडल देशों के 53 फ्लैग लगाए गए.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

द मॉल, लंदन में 1 मई, 2023 को हॉर्स गार्ड परेड में गार्डों को बदला जा रहा था.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

लंदन में दुकानों के दरवाजे लाल, सफेद और नीले रंग के फूलों से सजाए गए.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

Piccadilly पर स्थित एक किताब की दुकान में शाही-थीम वाले बच्चों की किताबें.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

पिकाडिली पर स्थित किताबों की एक दुकान में रॉयल-थीम वाली किताबों की प्रदर्शनी की जा रही है.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फोर्टनम एंड मेसन पिकाडिली, लंदन में ताजपोशी थीम वाली खिड़की का प्रदर्शन

(फोटो: अनिदा रामसामी)

पिकाडिली, लंदन के एक बुटीक को यूनियन जैक से सजाया गया है.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

पिकाडिली, लंदन में 1 मई, 2023 को इमारतों के बीच यूनियन जैक लगाया गया.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

स्मारिका स्टॉल द स्ट्रैंड, लंदन में 1 मई, 2023 को ताजपोशी की सामग्री बेचते हुए.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

मार्क्स एंड स्पेंसर और टेस्को जैसे राष्ट्रीय सुपरमार्केट ताजपोशी के आनंदोत्सव में भाग ले रहे हैं और यूनियन जैक पार्टी के सामान और 'कोरोनेशन चिकन' जैसे ब्रिटिश भोजन की पेशकश कर रहे हैं.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

टेस्को सुपरमार्केट, लंदन में कोरोनेशन पार्टी का सामान लगाए गए.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

किंग चार्ल्स का एक कार्डबोर्ड कट-आउट साउथहॉल फार्मेसी की वींडो में लगाए गए हैं.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

किंग चार्ल्स को शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्टर साउथहॉल में स्थित एक श्रीलंकाई दुकान के खिड़की पर  लगाए गए हैं. 

(फोटो: अनिदा रामसामी)

ब्रिटेन के नए किंग को सामाचार पत्रिकाओं में कवर किया गया है.

(फोटो: अनिदा रामसामी)

द मॉल, लंदन में 1 मई, 2023 को कॉमनवेल्थ झंडों को यूनियन जैक के बीच-बीच में लगाया गया है. 

(फोटो: अनिदा रामसामी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT