advertisement
अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद से विपक्ष केंद्र के ऊपर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगा रहा है. लेकिन, अब केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सरकार की ओर से कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसने विभिन्न राज्यों में ‘‘मामूली आधारों’’ पर 100 से अधिक बार राष्ट्रपति शासन लगाया था.
अरुणाचल प्रदेश से आने वाले रिजिजू ने राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के एक दिन बाद फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति शासन विशेष मामलों में ही लगाया जाता है. पर कांग्रेस पार्टी ने पूर्व में आंध्र प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में ‘‘मामूली आधारों’’ पर 100 से अधिक बार राष्ट्रपति शासन लगाया था.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एकजुट रहने में नाकामी, भ्रष्टाचार मुक्त रहने में असफलता और जनता के प्रति जवाबदेह न रह पाने के लिए अरुणाचल प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)