Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर में अब कल तक रहेगा इंटरनेट बंद

हरियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर में अब कल तक रहेगा इंटरनेट बंद

दिल्ली में 26 जनवरी के मौके पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च हिंसक हो गया. मामले से जुड़े सभी LIVE अपडेट्स पढ़ें यहां.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Kisan Tractor Parade/Rally Live
i
Kisan Tractor Parade/Rally Live
(फोटो: PTI)

advertisement

गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. इसे ‘किसान गणतंत्र परेड’ नाम दिया गया है. ट्रैक्टर रैली के लिए किसानों को दिल्ली में तीन रूटों पर इजाजत मिली है, जिसमें सिंघु रूट, टिकरी रूट और गाजीपुर रूट शामिल है. हालांकि, किसान प्रदर्शनकारी रूट को तोड़ते हुए सेंट्रल दिल्ली और पुरानी दिल्ली जैसे इलाकों में भी घुस आए. आईटीओ पर प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. वहीं, कई प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर लेकर लाल किले तक पहुंच गए और वहां निशान साहिब का झंडा भी फहराया.

किसान रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने अब तक 22 FIR दर्ज की हैं. पुलिस ने बताया है कि हमले में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुई हैं.

नये केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सभी फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

हरियाणा के कई इलाकों में इंटरनेट बंद

हरियाणा सरकार ने सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरने और एसएमएस सेवा को अब 28 दिसंबर शाम 5 बजे तक बढ़ाने का ऐलान किया है.

कांग्रेस देश में अशांति चाहती है- बीजेपी

किसानों की रैली में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, "कांग्रेस हताश और निराश है, चुनाव में हार रहे हैं, कम्यूनिस्टों की भी वही हालत है. इसलिए पश्चिम बंगाल में नई दोस्ती का रिश्ता ढूंढ रहे हैं. कांग्रेस किसी भी तरह से देश में अशांति फैलाना चाहती है."

किसान संगठनों ने छोड़ा आंदोलन

किसान आंदोलन से दो संगठनों ने अलग होने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता सरदार वीएम सिंह ने कहा कि हिंसा के बाद वो अब आंदोलन को यहीं खत्म कर रहे हैं. इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप ने भी आंदोलन से पैर पीछे खींच लिए हैं.

4 बजे किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ऑल इंडिया किसान संघर्ष कोऑर्डिनेशन कमेटी के सरदार वीएम सिंह ने कहा कि, हम यहां एमएसपी के लिए आए हैं, उपद्रव फैलाने नहीं. ये काफी शर्मनाक है. हमें देखना होगा कि उन लोगों से निपटकर कैसे आगे बढ़ा जाए जो आंदोलन को तोड़ना चाहते हैं. 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

LIVE: दिल्ली पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 200 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

LIVE: लाल किले पर हुई हिंसा के संबंध में FIR दर्ज, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुई हिंसा के संबंध में FIR दर्ज की है. इस मामले में आईपीसी की धारा 395 (डकैती), 397 (गंभीर हमले की मंशा के साथ डकैती), 120 बी (आपराधिक साजिश की सजा) और दूसरी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी.

LIVE: 26 जनवरी को हमले में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 26 जनवरी को किसान प्रदर्शन के दौरान हमले में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए.

Kisan Tractor Rally LIVE: हिंसा संबंध में 22 FIR दर्ज

ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने अब तक 22 FIR दर्ज की हैं.

Kisan Tractor Rally LIVE: इंद्रप्रस्थ पुलिस स्टेशन में भी FIR दर्ज

26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान आईटीओ पर हिंसा के संबंध में इंद्रप्रस्थ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

Kisan Tractor Rally LIVE: लाल किला, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट बंद

डीएमआरसी ने बताया है कि जामा मस्जिद और लाल किला मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं.

Kisan Tractor Rally LIVE: हिंसा के संबंध में 15 FIR दर्ज

ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के संबंध में करीब 15 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

Kisan Tractor Rally LIVE: 83 पुलिस कर्मी घायल हुए: दिल्ली पुलिस

आज दिल्ली में आंदोलनकारियों द्वारा हिंसा में 83 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं: दिल्ली पुलिस

Kisan Tractor Rally LIVE: हरियाणा के कई जिलों में कल शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद

हरियाणा सरकार ने कहा है कि कल शाम 5 बजे तक सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में इंटरनेट और SMS सेवाएं निलंबित रहेंगी.

Kisan Tractor Rally LIVE: 'किसान गणतंत्र दिवस परेड' वापस ली जाती है: SKM

“किसान ‘गणतंत्र दिवस परेड’ को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है. सभी प्रतिभागियों से अपील की है कि वो तुरंत अपने-अपने प्रदर्शन स्थलों पर वापस आ जाएं. आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा और जल्द ही बातचीत कर आगे के कदम तय होंगे.”
संयुक्त किसान मोर्चा

Kisan Tractor Rally LIVE: दिल्ली के ITO में सामान्य ट्रैफिक मूवमेंट शुरू

Kisan Tractor Rally LIVE: विकास मार्ग से यमुना विहार अब ट्रैफिक मूवमेंट के लिए खुला है: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

Kisan Tractor Rally LIVE: दिल्ली मेट्रो ग्रे लाइन फिर से सामान्य रूप से शुरू

Kisan Tractor Rally LIVE: गृह मंत्री ने स्थिति की जानकारी ली: रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली है.

Kisan Tractor Rally LIVE: संयुक्त मोर्चा ने हिंसा पर क्या कहा ?

तीन कृषि कानून के विरोध में आंदोलन की राह पकड़े किसान संगठनों का समूह संयुक्त किसान मोर्चा ने बेकाबू हुई ट्रैक्टर रैली में हिंसक वारदात से किनारा कर लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहना है कि जिन किसान संगठनों के लोग हिंसा पर उतर आए हैं और लाल किला परिसर में दाखिल हुए हैं, उनसे उनका कोई लेना-देना नहीं है.

हमारे सभी प्रयासों के बावजूद कुछ संगठनों और व्यक्तियों द्वारा रूट का उल्लंघन करने का निंदनीय कृत्य किया गया. असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन में घुसपैठ की. हमने हमेशा माना है कि शांति हमारी सबसे बड़ी ताकत है और किसी भी उल्लंघन से आंदोलन को नुकसान होगा.
संयुक्त किसान मोर्चा

Kisan Tractor Rally LIVE: कई मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बताया, "दिलशाद गार्डन, झिलमिल, मानसरोवर पार्क, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश / निकास द्वार बंद हैं."

Kisan Tractor Rally LIVE: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद की गई

ट्रेक्टर रैली की वजह से पैदा हुई कानून-व्यवस्था की स्थिति के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद की गई हैं. सिंघु, गाजीपुर, टिकरी,मुकरबा चौक, नांगलोई, यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरनेट सेवाएं बंद हुई हैं.

Kisan Tractor Rally LIVE: ग्रे लाइन मेट्रो के सभी स्टेशन बंद

DMRC ने बताया है कि ग्रे लाइन मेट्रो के सभी स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं.

Kisan Tractor Rally LIVE: दिल्ली पुलिस ने Tractor Rally के मद्देनजर ट्रैफिक अपडेट दी

दिल्ली पुलिस ने बताया, "NH 44, GTK रोड, आउटर रिंग रोड, सिग्नेचर ब्रिज रोड, GT रोड, ISBT रिंग रोड, विकास मार्ग, ITO, NH 24, निजामुद्दीन खट्टा, नोएडा लिंक रोड, पीरागढ़ी और आउटर दिल्ली, पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली बॉर्डर पर जाने से बचें."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Kisan Tractor Rally LIVE: दिल्ली में इन रास्तों से बचें

दिल्ली में जारी ट्रैक्टर मार्च के कारण दिल्ली पुलिस ने लोगों को कुछ रास्तों से बचने के लिए कहा है. पुलिस के मुताबिक, सफर कर लोग NH 44, GTK रोड, आउटर रिंग रोड, सिग्नेचर ब्रिज रोड, GT रोड, ISBT रिंग रोड, विकास मार्ग, ITO, NH 24, निजामुद्दीन खट्टा, नोएडा लिंक रोड, पीरागढ़ी और आउटर दिल्ली, पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली बॉर्डर पर जाने से बचें.

Kisan Tractor Rally LIVE: योगेंद्र यादव ने किसानों से की शांति बनाए रखने की अपील

किसान नेता योगेंद्र यादव ने किसान प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वो निर्धारित रूटों पर ही परेड करें. एक वीडियो ट्वीट कर यागव ने कहा, “सभी साथियों से अपील है कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा निर्धारित रूट पर ही परेड करें. उससे अलग होने से आंदोलन को सिर्फ नुकसान ही होगा. शांति ही किसान आंदोलन की ताकत है. शांति टूटी तो सिर्फ आंदोलन को नुकसान होगा.”

Kisan Tractor Rally LIVE: राकेश टिकैत बोले- "पॉलिटिकल पार्टी के लोग आंदोलन बदनाम कर रहे"

बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि पॉलिटिकल पार्टी के लोग आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. टिकैत ने कहा, “हम उन लोगों को जानते हैं जो विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी पहचान हो गई है. पॉलिटिकल पार्टी के लोग आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.”

Kisan Tractor Rally LIVE: लाल किले के अंदर पहुंचे किसान

प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर रैली तय रूट पर न चलकर लाल किले तक पहुंच गई.

Kisan Tractor Rally LIVE: दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन (DMRC) ने मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा के मद्देनजर येलो, ग्रीन, वायलेट और ब्लू लाइनों पर विभिन्न मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए हैं,

Kisan Tractor Rally LIVE: दिल्ली पुलिस की किसान प्रदर्शनकारियों से अपील

दिल्ली पुलिस ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि किसान कानून को अपने हाथ में न लें और परेड के पहले से निर्धारित रूट पर लौट जाएं.

Kisan Tractor Rally LIVE: दिल्ली में एक किसान की मौत

किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान एक किसान की मौत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटीओ के पास एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. ये घटना दीन दयाल उपाध्याय मार्ग के पास हुई है.

Kisan Tractor Rally LIVE: किसानों का ट्रैक्टर मार्च लाल किला पहुंचा

किसानों का ट्रैक्टर मार्च पुरानी दिल्ली में लाल किले पर पहुंच गया है.

(फोटो: PTI)

Kisan Tractor Rally LIVE: ITO पहुंचा ट्रैक्टर मार्च, किसानों ने तोड़ी पुलिस बैरिकेडिंग

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रदर्शनकारी किसानों आईटीओ पहुंच गए हैं. दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर्स के पास किसानों ने ट्रैक्टर से पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी.

Kisan Tractor Rally LIVE: पंजाबी सिंगर कंवर ग्रेवाल और हर्फ चीमा ने भी लिया ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा

पंजाबी सिंगर कंवर ग्रेवाल और हर्फ चीमा ने भी ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया.

Kisan Tractor Rally LIVE: करनाल बाईपास पर भी पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ी गई

करनाल बाईपास पर प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली में घुसने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ी.

Kisan Tractor Rally LIVE: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे ने बैरिकेडिंग हटाई

पांडव नगर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग हटाई.

Kisan Tractor Rally LIVE: संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर से दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे ट्रैक्टर मार्च पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. कहा जा रहा है कि पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प और प्रदर्शनकारियों का पुलिस की एक गाड़ी को अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने ऐसा किया.

Kisan Tractor Rally LIVE: सिंघु बॉर्डर पर किसानों का फूलों से स्वागत

सिंघु बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली में पहुंच रहे किसानों का फूलों से स्वागत किया गया.

Kisan Tractor Rally LIVE: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले

गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर आंसू गैल के गोले दागे.

Kisan Tractor Rally LIVE: घोड़े पर आए निहंग सरदार

दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए निहंग सरदार घोड़े पर आए.

Kisan Tractor Rally LIVE: दिल्ली-करनाल बाईपास पर किसानों का स्वागत

दिल्ली-करनाल बाईपास पर दिल्ली आ रहे किसानों का फूलों से स्वागत किया गया.

Kisan Tractor Rally LIVE: संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा सिंघु बॉर्ड से शुरू हुआ ट्रैक्टर मार्च

सिंघु बॉर्डर से शुरू हुई ट्रैक्टर रैली दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच गई है. इसके बाद ये कंझावला-बवाना-औचंदी बॉर्डर-केएमसी एक्सप्रेसवे-सिंघु बॉर्डर रूट की ओर बढ़ेगी.

Kisan Tractor Rally LIVE: सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल

गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम देख रहे डीसीपी ईस्ट दिल्ली ने बताया है कि ट्रैक्टर रैली में सुरक्षा और सर्विलांस के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Kisan Tractor Rally LIVE: सिंघु बॉर्डर से किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू

सिंघु बॉर्डर पर किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली के लिए निकल गए हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

Kisan Tractor Rally LIVE: टिकरी बॉर्डर पर तोड़े गए बैरिकेड्स

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली-हरियाणा टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए.

Kisan Tractor Rally LIVE: पंजाब के मुख्यमंत्री की किसानों से अपील

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किसानों के गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर रैली को भारतीय गणतंत्र और उसके संवैधानिक लोकाचार के उत्सव का एक सबूत बताते हुए अपील की कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आयोजन शांतिपूर्ण रहेगा. गणतंत्र दिवस पूर्व संध्या संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, "शांति, इन महीनों में आपके (किसानों के) लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन की पहचान रही है, और आने वाले दिनों में आपके आंदोलन का इसे अभिन्न अंग होना चाहिए.”

Kisan Tractor Rally LIVE: किसानों का स्वागत करेगी कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस दिल्ली में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए रैली मार्ग पर किसानों की ट्रैक्टर रैली का स्वागत करेगी. पार्टी की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न प्वाइंट्स पर रैली का स्वागत करने के लिए कहा गया है.

Kisan Tractor Rally LIVE: इन तीन रूट पर निकलेगी किसानों की ट्रैक्टर रैली

  • सिंघु रूट (62 किमी): सिंघु बॉर्डर-संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर-कंझावला-बवाना-औचंदी बॉर्डर-केएमसी एक्सप्रेसवे-सिंघु बॉर्डर
  • टिकरी रूट (63-64 किमी): टिकरी-नांगलोई-नजफगढ़-झरोदा-केएमपी एक्सप्रेसवे (वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे)-टिकरी
  • गाजीपुर रूट (46 किमी): गाजीपुर बॉर्डर-56 फुट रोड-अप्सरा बॉर्डर-हापुड़ रोड-केजीपी एक्सप्रेसवे (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे)-गाजीपुर बॉर्डर
दिल्ली में इन तीन रूट पर किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च(फोटो: क्विंट हिंदी)

Published: 26 Jan 2021,08:54 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT