advertisement
गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. इसे ‘किसान गणतंत्र परेड’ नाम दिया गया है. ट्रैक्टर रैली के लिए किसानों को दिल्ली में तीन रूटों पर इजाजत मिली है, जिसमें सिंघु रूट, टिकरी रूट और गाजीपुर रूट शामिल है. हालांकि, किसान प्रदर्शनकारी रूट को तोड़ते हुए सेंट्रल दिल्ली और पुरानी दिल्ली जैसे इलाकों में भी घुस आए. आईटीओ पर प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. वहीं, कई प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर लेकर लाल किले तक पहुंच गए और वहां निशान साहिब का झंडा भी फहराया.
किसान रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने अब तक 22 FIR दर्ज की हैं. पुलिस ने बताया है कि हमले में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
हरियाणा सरकार ने सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरने और एसएमएस सेवा को अब 28 दिसंबर शाम 5 बजे तक बढ़ाने का ऐलान किया है.
किसानों की रैली में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, "कांग्रेस हताश और निराश है, चुनाव में हार रहे हैं, कम्यूनिस्टों की भी वही हालत है. इसलिए पश्चिम बंगाल में नई दोस्ती का रिश्ता ढूंढ रहे हैं. कांग्रेस किसी भी तरह से देश में अशांति फैलाना चाहती है."
किसान आंदोलन से दो संगठनों ने अलग होने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता सरदार वीएम सिंह ने कहा कि हिंसा के बाद वो अब आंदोलन को यहीं खत्म कर रहे हैं. इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप ने भी आंदोलन से पैर पीछे खींच लिए हैं.
ऑल इंडिया किसान संघर्ष कोऑर्डिनेशन कमेटी के सरदार वीएम सिंह ने कहा कि, हम यहां एमएसपी के लिए आए हैं, उपद्रव फैलाने नहीं. ये काफी शर्मनाक है. हमें देखना होगा कि उन लोगों से निपटकर कैसे आगे बढ़ा जाए जो आंदोलन को तोड़ना चाहते हैं. 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 200 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुई हिंसा के संबंध में FIR दर्ज की है. इस मामले में आईपीसी की धारा 395 (डकैती), 397 (गंभीर हमले की मंशा के साथ डकैती), 120 बी (आपराधिक साजिश की सजा) और दूसरी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 26 जनवरी को किसान प्रदर्शन के दौरान हमले में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए.
ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने अब तक 22 FIR दर्ज की हैं.
26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान आईटीओ पर हिंसा के संबंध में इंद्रप्रस्थ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
डीएमआरसी ने बताया है कि जामा मस्जिद और लाल किला मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं.
ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के संबंध में करीब 15 एफआईआर दर्ज की गई हैं.
आज दिल्ली में आंदोलनकारियों द्वारा हिंसा में 83 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं: दिल्ली पुलिस
हरियाणा सरकार ने कहा है कि कल शाम 5 बजे तक सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में इंटरनेट और SMS सेवाएं निलंबित रहेंगी.
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली है.
तीन कृषि कानून के विरोध में आंदोलन की राह पकड़े किसान संगठनों का समूह संयुक्त किसान मोर्चा ने बेकाबू हुई ट्रैक्टर रैली में हिंसक वारदात से किनारा कर लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहना है कि जिन किसान संगठनों के लोग हिंसा पर उतर आए हैं और लाल किला परिसर में दाखिल हुए हैं, उनसे उनका कोई लेना-देना नहीं है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बताया, "दिलशाद गार्डन, झिलमिल, मानसरोवर पार्क, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश / निकास द्वार बंद हैं."
ट्रेक्टर रैली की वजह से पैदा हुई कानून-व्यवस्था की स्थिति के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद की गई हैं. सिंघु, गाजीपुर, टिकरी,मुकरबा चौक, नांगलोई, यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरनेट सेवाएं बंद हुई हैं.
DMRC ने बताया है कि ग्रे लाइन मेट्रो के सभी स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं.
दिल्ली पुलिस ने बताया, "NH 44, GTK रोड, आउटर रिंग रोड, सिग्नेचर ब्रिज रोड, GT रोड, ISBT रिंग रोड, विकास मार्ग, ITO, NH 24, निजामुद्दीन खट्टा, नोएडा लिंक रोड, पीरागढ़ी और आउटर दिल्ली, पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली बॉर्डर पर जाने से बचें."
दिल्ली में जारी ट्रैक्टर मार्च के कारण दिल्ली पुलिस ने लोगों को कुछ रास्तों से बचने के लिए कहा है. पुलिस के मुताबिक, सफर कर लोग NH 44, GTK रोड, आउटर रिंग रोड, सिग्नेचर ब्रिज रोड, GT रोड, ISBT रिंग रोड, विकास मार्ग, ITO, NH 24, निजामुद्दीन खट्टा, नोएडा लिंक रोड, पीरागढ़ी और आउटर दिल्ली, पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली बॉर्डर पर जाने से बचें.
किसान नेता योगेंद्र यादव ने किसान प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वो निर्धारित रूटों पर ही परेड करें. एक वीडियो ट्वीट कर यागव ने कहा, “सभी साथियों से अपील है कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा निर्धारित रूट पर ही परेड करें. उससे अलग होने से आंदोलन को सिर्फ नुकसान ही होगा. शांति ही किसान आंदोलन की ताकत है. शांति टूटी तो सिर्फ आंदोलन को नुकसान होगा.”
बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि पॉलिटिकल पार्टी के लोग आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. टिकैत ने कहा, “हम उन लोगों को जानते हैं जो विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी पहचान हो गई है. पॉलिटिकल पार्टी के लोग आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.”
प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर रैली तय रूट पर न चलकर लाल किले तक पहुंच गई.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन (DMRC) ने मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा के मद्देनजर येलो, ग्रीन, वायलेट और ब्लू लाइनों पर विभिन्न मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए हैं,
दिल्ली पुलिस ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि किसान कानून को अपने हाथ में न लें और परेड के पहले से निर्धारित रूट पर लौट जाएं.
किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान एक किसान की मौत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटीओ के पास एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. ये घटना दीन दयाल उपाध्याय मार्ग के पास हुई है.
किसानों का ट्रैक्टर मार्च पुरानी दिल्ली में लाल किले पर पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रदर्शनकारी किसानों आईटीओ पहुंच गए हैं. दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर्स के पास किसानों ने ट्रैक्टर से पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी.
पंजाबी सिंगर कंवर ग्रेवाल और हर्फ चीमा ने भी ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया.
करनाल बाईपास पर प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली में घुसने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ी.
पांडव नगर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग हटाई.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर से दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे ट्रैक्टर मार्च पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. कहा जा रहा है कि पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प और प्रदर्शनकारियों का पुलिस की एक गाड़ी को अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने ऐसा किया.
सिंघु बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली में पहुंच रहे किसानों का फूलों से स्वागत किया गया.
गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर आंसू गैल के गोले दागे.
दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए निहंग सरदार घोड़े पर आए.
दिल्ली-करनाल बाईपास पर दिल्ली आ रहे किसानों का फूलों से स्वागत किया गया.
सिंघु बॉर्डर से शुरू हुई ट्रैक्टर रैली दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच गई है. इसके बाद ये कंझावला-बवाना-औचंदी बॉर्डर-केएमसी एक्सप्रेसवे-सिंघु बॉर्डर रूट की ओर बढ़ेगी.
गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम देख रहे डीसीपी ईस्ट दिल्ली ने बताया है कि ट्रैक्टर रैली में सुरक्षा और सर्विलांस के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
सिंघु बॉर्डर पर किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली के लिए निकल गए हैं.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली-हरियाणा टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किसानों के गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर रैली को भारतीय गणतंत्र और उसके संवैधानिक लोकाचार के उत्सव का एक सबूत बताते हुए अपील की कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आयोजन शांतिपूर्ण रहेगा. गणतंत्र दिवस पूर्व संध्या संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, "शांति, इन महीनों में आपके (किसानों के) लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन की पहचान रही है, और आने वाले दिनों में आपके आंदोलन का इसे अभिन्न अंग होना चाहिए.”
कांग्रेस दिल्ली में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए रैली मार्ग पर किसानों की ट्रैक्टर रैली का स्वागत करेगी. पार्टी की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न प्वाइंट्स पर रैली का स्वागत करने के लिए कहा गया है.