Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश का सबसे महंगा बंगला खरीदने वाले दमानी की 'विनम्र' कहानी

देश का सबसे महंगा बंगला खरीदने वाले दमानी की 'विनम्र' कहानी

मुंबई के मालाबार हिल्स पर राधाकिशन दमानी ने 1001 करोड़ रुपये का घर खरीदा है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी
i
डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी
फोटो: फोर्ब्स (राधाकिशन दमानी से साभार)

advertisement

डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी ने शायद देश का सबसे महंगा घर खरीदा है. उन्होंने मुंबई में लगभग 1001 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा है. लो प्रोफाइल लाइफ स्टाइल वाले दमानी ने इस हाई प्रोफाइल शॉपिंग के जरिए फिर सुर्खियां बटोरी हैं. आइए जानते हैं इस मकान और उसके मालिक राधाकिशन दमानी के बारे में.

पहले एक नजर “मधुकुंज” डील पर:

इकनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार राधाकिशन दमानी ने अपने छोटे भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर 1001 करोड़ रुपये की मधुकुंज नामक एक प्रॉपर्टी खरीदी है. यह दो मंजिला बंगला दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके मालाबार हिल्स में है, जो 1.5 एकड़ से अधिक एरिया में फैला है, इसका कुल एरिया लगभग 61,916.3 वर्ग फीट है. यह डील इसी हफ्ते हुई और दमानी परिवार ने स्टांप ड्यूटी के तौर पर लगभग 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. वहीं इस प्रॉपर्टी का बाजार मूल्य 724 करोड़ रुपये है.

  • मनी कंट्रोल के अनुसार यह देश की अब तक की सबसे बड़ी रेसीडेंसियल प्रॉपर्टी डील है.

  • बंगले (मधुकुंज) की रजिस्ट्री 31 मार्च को हुई, क्योंकि यह स्टांप शुल्क में छूट का आखिरी दिन था.

  • पिछले दो महीने में यह तीसरी बड़ी प्रॉपर्टी है, जिसे दामानी परिवार ने खरीदी है.

  • कुछ दिनों पहले ठाणे में उन्होंने 250 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी थी.

  • दामानी की रिटेल चेन डीमार्ट ने बीते 19 मार्च को चेंबूर में वाधवा ग्रुप के प्रोजेक्ट द एपिसेंटर में 113 करोड़ रुपये में दो फ्लोर खरीदे हैं. यह प्रॉपर्टी 39,000 स्क्वायर फीट की थी.

  • इससे पहले सबसे महंगा घर खरीदने का रिकॉर्ड पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन सायरस पूनावाला के नाम है, सायरस ने ब्रीच कैंडी में अमेरिकी कांसुलेट के लिंकन हाउस के लिए 750 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कॉलेज ड्रॉप आउट हैं दमानी, एकाएक बढ़ी थी 100 फीसदी संपत्ति

दमानी ने शुरुआती दिनों में बॉल-बियरिंग का कारोबार शुरू किया, लेकिन नुकसान होने के चलते बंद कर दिया. कॉलेज ड्रॉप आउट राधाकिशन दमानी ने शेयर ब्रोकर के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने भाई के साथ स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग शुरू की. उन्होंने बेहतर मौके तलाश कर छोटी कंपनियों में निवेश शुरू किया. राधाकिशन दमानी ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत 1980 के दशक में की थी.

उनकी कंपनी D-Mart का आईपीओ IPO वर्ष 2017 में आया. 20 मार्च 2017 तक राधाकिशन दमानी सिर्फ एक रिटेल कंपनी के मालिक थे, लेकिन 21 मार्च की सुबह जैसे ही उन्होंने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE की घंटी बजाई, वैसे ही उनकी संपत्ति 100 फीसदी तक बढ़ गई.

21 मार्च की सुबह जब राधाकिशन दमानी की कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ तो उनकी संपत्ति, कई अमीर घरानों से ज्यादा हो गई. डीमार्ट का शेयर 604.40 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 299 रुपये रखा गया था. यह 102 फीसदी का रिटर्न है. पिछले 13 साल में लिस्टिंग के दिन किसी शेयर की कीमत में इतनी बढ़ोतरी नहीं हुई थी.

  • डी-मार्ट के स्वामित्व वाली एवेन्यू सुपर मार्केट में दमानी परिवार के 82 फीसदी शेयर हैं.

  • डी-मार्ट के एवेन्यू सुपर मार्केट की बात करें तो ये कंपनी 1 लाख 89 हजार करोड़ की है. इस कंपनी का शेयर भाव 2911.40 रुपये के स्तर पर है.

  • बीते महीने यानी मार्च में ही कंपनी का शेयर भाव 3,328 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ था.

  • दमानी की संपत्ति 15.4 बिलियन डॉलर के करीब है. फोर्ब्स Forbes के मुताबिक दमानी 2020 में देश के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए.

  • दमानी शेयर बाजार को लेकर कहते हैं कि हमेशा कंपनी पर कर्ज की स्थिति को चेक करें. किसी भी शेयर में छोटी अवधि के लिए पैसा लगाने से बचें.

इवेंट से बचते हैं और दान उजागर नहीं करते ‘मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट’

इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार राधाकिशन दमानी हमेशा सफेद रंग की शर्ट और पैंट पहनते हैं. दमानी शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के बीच ‘मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट’ के नाम से जाने जाते हैं. वे लो प्रोफाइल बने रहते हैं और मीडिया में इंटरव्यू नहीं देते हैं और न ही बाजार से जुड़े इवेंट में भाग लेते है.

वह कभी-कभार ही सामाजिक समारोहों में दिखाई देते हैं. वे जब चैरिटी प्रोजेक्ट में फंड देते हैं या समाज के लिए काम करते हैं तब और भी अधिक संयमित होते हैं. जब दमानी ने मुंबई में माहेश्वरी प्रगति मंडल के दो गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए धन दिया था तो उन्होंने मंडल के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे उनके सहयोग और नाम का खुलासा न करें.

पढ़ें ये भी: माखनलाल चतुर्वेदी ने लिखा था- पुलिस,वजीर सब किसान की कमाई का खेल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT