advertisement
ताजमहल उत्तर प्रदेश आगरा में है, जिसको मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था. 1983 में इसको युनेस्को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया. ताजमहल को भारत की इस्लामी कला का रत्न भी घोषित किया गया है. यमुना नदी के तट पर बने संगमरमर की इस इमारत का दीदार करने के लिए लोग पूरी दुनिया से आते हैं.
लालकिला भारत की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित है, जिसका निर्माण पांचवें मुगल मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था. विश्व धरोहर में शामिल यह इमारत भारतीय और मुगल वास्तुशैली से तैयार किया गया है. लालकिला दिल्ली के केन्द्र में यमुना नदी के तट पर स्थित है, जो कि तीनों तरफ से यमुना नदीं से घिरा हुआ है.
गेटवे ऑफ इंडिया महाराष्ट्र के मुंबई शहर के दक्षिण में समुद्र तट पर स्थित है. इसको दिसंबर 1911 में ब्रिटिश सम्राट राजा-सम्राट जॉर्ज पंचम और महारानी मैरी के प्रथम आगमन की याद में बनाया गया था. 16 वीं शताब्दी के गुजराती वास्तुकला के तत्वों को शामिल करते हुए, इंडो-सारासेनिक शैली में निर्मित इस स्मारक की ऊंचाई 85 फीट है.
यह एक पुरातात्विक स्थल है, जो महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित है. ये गुफाएं राष्ट्रकूट वंश के शासकों द्वारा बनवाई गई थीं, जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है. युनेस्को द्वारा घोषित इस विश्व धरोहर स्थल में हिन्दू जैन और बौद्ध गुफा मंदिर भी बने हुए हैं.
स्वर्ण मंदिर पंजाब के अमृतसर में स्थित है. यह मंदिर श्री हरिमन्दिर साहिब सिख धर्मावलंबियों का सबसे पवित्र गुरुद्वारा है. पंजाब के आकर्षण का केन्द्र स्वर्ण मंदिर शहर के बीच में बना है, जिसके चारों तरफ शहर बसा हुआ है. मंदिर में प्रतिदिन दुनिया भर से हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं.
कुतुब मीनार भारत की राजधानी दिल्ली शहर के महरौली में स्थित विश्व की सबसे ऊंची मीनार है, जिसकी ऊंचाई 237.86 फीट है. युनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल यह मीनार ईंट की बनी है, जिसकी आधारशिला दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने रखी और इसको पूरी तरह से इल्तुतमिश और फिरोजशाह तुगलग ने बनवाया.
पलोलेम बीच गोवा शहर के दक्षिणी भाग में समुद्र तट पर स्थितहै, जिसको सफेद रेत के स्वर्ग के रूप में भी जाना जाता है. यहां पर वो पर्यटक अधिक तौर पर आते हैं, जिन्होंने शांति की तलाश होती है.
खासतौर से यह बीच पार्टियों और मनोरंजन करने के लिए मशहूर है.
श्रीनगर भारत के जम्मू और कश्मीर का क्षेत्र है. कश्मीर घाटी के मध्य में बसा यह नगर भारत के मशहूर पर्यटन स्थलों में से हैं. श्रीनगर एक ओर जहां डल झील के लिए प्रसिद्ध है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न मंदिरों के लिए विशेष जाना जाता है.
कुफरी भारत के हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्थित एक पहाड़ी स्टेशन है. अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो कुफरी फन वर्ल्ड आपके लिए बिल्कुल सही जगह है. यह एक प्रकार से मनोरंजन पार्क है, जिसमें बच्चों के घूमने के लिए कई चीजेें हैं. इस पार्क में दुनिया के सबसे ऊंचे गो-कार्ट ट्रैक्ट भी शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)