Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोलकाता हादसे में मृतकों की तादाद बढ़कर 23 तक पहुंची, NDRF मुस्तैद

कोलकाता हादसे में मृतकों की तादाद बढ़कर 23 तक पहुंची, NDRF मुस्तैद

NDRF की 10 टीमें लगातार शवों की तलाश और मलबों को हटाने के काम में जुटी हैं. 

द क्विंट
भारत
Updated:
मार्च महीने का आखिरी दिन कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ (फोटो: AP)
i
मार्च महीने का आखिरी दिन कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ (फोटो: AP)
null

advertisement

एक दिन पहले तक पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी तेज होती नजर आ रही थी, लेकिन गुरुवार को कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने से पूरा माहौल गमगीन हो गया. सियासतदान चुनावी रैलियां छोड़कर मातमपुर्सी में जुटे हुए हैं. इस भयानक हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 23 तक पहुंच चुकी है.

NDRF की टीमेें लगातार मलबों को हटाने और शवों की तलाश में जुटी हुई है. NDRF के DIG एस.एस. गुलेरिया ने कहा कि सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 23 लोग मारे गए हैं. राहत व बचाव कार्य के बारे में उन्होंने कहा,

हमारा अभियान अब अंतिम चरण में है. अब केवल शवों की तलाश और मलबे को हटाने को लेकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

NDRF के महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने कहा कि अभियान रात में भी लगातार जारी रहा. उन्होंने बताया कि NDRF 10 टीमें काम में जुटी हैं.

राहत की जगह आफत बना फ्लाईओवर

गौरतलब है कि कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक फ्लाईओवर का एक हिस्सा गुरुवार को भरभरा कर गिर गया था. इसके नीचे बड़ी संख्या में लोग और वाहन दब गए. बचाव में मदद के लिए सेना भी बुला ली गई.

ढाई किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर ‘जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्युअल मिशन’ के तहत लंबे समय से बन रहा है. उम्मीद थी कि इसके निर्माण से बड़ाबाजार इलाके का जाम दूर हो जाएगा. इसका निर्माण 2012 में पूरा किया जाना था, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी होती चली गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Apr 2016,10:07 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT