advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया. साथ ही कोर्ट ने उनसे सारदा चिट फंड घोटाला मामले की जांच में ईमानदारी से सहयोग करने के लिए भी कहा है. हालांकि कोर्ट ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता.
चीफ जस्टिल रंजन गोगोई, जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने सीबीआई को निर्देश दिया कि अधिकारी को गिरफ्तार करने समेत उनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई न करे.
सीबीआई राजीव कुमार से शिलांग में पूछताछ करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ममता बनर्जी के धरने पर क्या सोचता है कोलकाता? क्विंट पहुंचा है कोलकाता की मेट्रो गली.
कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार आठ फरवरी को CBI के नए डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला से मिलेंगे.
ममता बनर्जी ने ‘संविधान बचाओ’ धरना तीसरे दिन खत्म करने का ऐलान कर दिया है. ममता ने कहा, “ये धरना संविधान और लोकतंत्र की जीत है, इसलिए, आज हम इसे खत्म करते हैं. आज कोर्ट ने पॉजिटिव फैसला सुनाया है. अब हम इस मुद्दे को दिल्ली तक लेकर जाएंगे.”
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, “केंद्र सरकार राज्य एजेंसियों समेत सभी एजेंसियों को कंट्रोल करना चाहती है? पीएम आप दिल्ली से इस्तीफा दें और गुजरात वापस चले जाएं. ये एक ही आदमी की सरकार है.”
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कोलकाता में ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
एसपी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बंगाल में पुलिस प्रशासन और सीबीआई के बीच हुए विवाद पर देशवासियों के नाम एक लेटर लिखा है.
अखिलेश ने कहा, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पर मोदी सरकार का हमला संविधान पर हमला है. अखिलेश ने देशवासियों से इस घटनाक्रम के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंगाल के पुरुलिया में चुनावी रैली कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ममता पर निशाना साधते हुए कहा, कोई सीएम धरना पर बैठ जाए इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर ममता प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई होने से क्यों रोक रही हैं.
गृह मंत्रालय कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर सख्त हो गया है. मंत्रालय ने राजीव के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
संविधान सभी राजनीतिक दलों को जनता के सामने अपना पक्ष रखने का अधिकार देता है. ममता जी किससे डरी हुई हैं? कल बेहरामपुर में मेरी रैली है, लेकिन मुझे बताया गया है कि मेरे चॉपर के उतरने और रैली की जगह के लिए अनुमति नहीं दी गई है: शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
इस सवाल के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा, ''मुझे अपने नेताओं से बात कर लेने दीजिए. मैं अकेले फैसला नहीं करूंगी. आज चंद्रबाबू नायडू भी आ रहे हैं. मैं दूसरे नेताओं से भी सलाह लूंगी. मैं नवीन पटनायक जी से भी सलाह लूंगी, फिर मैं इस बारे में आपको बताऊंगी.''
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंगाल में रैली करने पर ममता ने कहा, वो पहले यूपी तो संभाल लें. वहां लिंचिंग से लोग मर रहे हैं. यूपी में खड़े रहने की जगह नहीं मिल रही है तो बंगाल मे रैली कर रहे हैं.
चिटफंड घोटाले में हमने केस किया, हमने रुपये वापस किए. हैलीकॉप्टर लैंड न होने देने की बात गलत है. हमारा सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ लगातार संपर्क बना हुआ है. हम यही कहते हैं कि मोदी हटाओ देश बचाओ. 2019 में हर आदमी होगा पीएम उम्मीदवार
मीडिया कर्मचारियों की नौकरियां जा रही है, आपको पता है क्यों जा रही हैं. धमकी दी जा रही है. सभी संस्थाएं खतरे में है. जानबूझकर सभी को अरेस्ट करवा दिया जाता है. राजीव कुमार की गिरफ्तारी न होना हमारी जीत है.
ममता बनर्जी ने कोर्ट के फैसले के बाद कहा है कि यह हमारी नैतिक जीत है. उन्होंने कहा, हम सभी एजेंसियों का सम्मान करते हैं. आज हमारे पूरे देश, हर नागरिक सभी को जीत मिली है. आज कोई आदमी सरकार के बारे में बात भी नहीं कर सकता है. दूसरे दिन फोन आता है कि मोदी के खिलाफ कुछ मत बोलो.
सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर, डीजीपी और पश्चिम बंगाल की सरकार को नोटिस जारी किया है. सीबीआई की अवमानना याचिक पर कोर्ट ने ये नोटिस जारी किए हैं.
चीफ जस्टिस ने कहा कि राजीव कुमार सीबीआई के सामने पेश हों. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल उन पर कोई भी एक्शन लेने की बात नहीं की है.
पश्चिम बंगाल सरकार के वकील ने कोर्ट में कहा, सीबीआई पुलिस को परेशान करने की कोशिश कर रही है. जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है.
कोलकाता हाईकोर्ट में कमिश्नर राजीव कुमार को लेकर अब सुनवाई गुरुवार को होगी. यह सुनवाई पहले मंगलवार को होनी थी, जिसके बाद अब इसे गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया है.
अटॉर्नी जनरल ने कहा कि मामले की जांच कर रही एसआईटी ने सही जांच नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया है कि सीबीआई को सौंपी गई कॉल डीटेल से छेड़छाड़ हुई है.
पश्चिम बंगाल मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट पेश किया है. जिसमें कहा गया है कि मामले की जांच कर रही एसआईटी ने सारदा घोटाले में लैपटॉप, मोबाइल फोन जैसे कई अहम सबूत लिए थे. यह सब इनवेस्टिगेशन पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के ही सुपरविजन में हुई थी.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के बाद अब आरजेडी नेता मनोज झा ने रूल 267 के अंडर राज्यसभा में सीबीआई जैसी संस्थाओं पर हमले को लेकर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ममता बनर्जी के धरने और सीबीआई अधिकारियों के साथ किए बर्ताव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मंगलवार सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, जब ममता बनर्जी धरने पर बैठी तो कई विपक्षी नेताओं ने उनका समर्थन किया, इनमें से ज्यादातर पर भ्रष्टाचार सहित कई मामलों में जांच चल रही है. बिना किसी विचारधारा का यह गठबंधन देश के लिए किसी आपदा की तरह है.
पश्चिम बंगाल में सीबीआई और पुलिस के बीच हुए विवाद के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में फैसला होगा. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि कोलकाता कमिश्नर ने अगर सबूतों से छेड़छाड़ की है तो उन्हें क्या सजा दी जाए. कोर्ट ने सीबीआई से सबूत पेश करने को कहा है. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना करेंगे.
इंद्राणी हलदर ने की ममता से मुलाकात
बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस इंद्राणी हलदर ने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की. ममता के संविधान बचाओ धरने में पहुंचकर उन्होंने ममता के साथ मंच साझा किया.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. बीजेपी बंगाल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ममता बनर्जी के गुंडों ने भवानीपुर में पार्टी दफ्तर पर तोड़फोड़ की. ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से विधायक हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. टीएमसी के शासनकाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है.’
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘ये हो क्या रहा है? एक पुलिस कमिश्नर नेताओं के साथ धरने पर बैठ रहा है? इसका क्या मतलब है? धरने पर बैठकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अरविंद केजरीवाल की राह पर चल पड़ी हैं.’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनका सत्याग्रह किसी एजेंसी के खिलाफ नहीं, बल्कि मोदी सरकार की अराजकता के खिलाफ है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजी है. इस रिपोर्ट को त्रिपाठी ने ही तैयार किया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपने धरने के दौरान कहा, ''हमने एक फैसला किया है कि हम किसी भी योजना के लिए केंद्र से पैसे नहीं लेंगे.''
नीतीश कुमार ने कहा चुनाव आने वाले हैं कुछ भी हो सकता है, किसी को भी देश की चिंता नहीं है. सभी लोग बस वोट की चिंता में लगे हैं.
कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने बंगाल मामले पर कहा, यह अच्छी बात नहीं है. मुझे लगता है कि केंद्र को सही तरीके से बर्ताव करना चाहिए और राज्य सरकार को भरोसे में रखकर कार्रवाई करनी चाहिए. केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. यह देश के भविष्य के लिए सही नहीं है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि जो अधिकारी पूरी लगन के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं उनकी सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाना जरूरी है.
पश्चिम बंगाल में रैली के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हैलीकॉप्टर को लैंडिंग की इजाजत नहीं दिए जाने पर बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा है.
लोकसभा में सीबीआई कार्रवाई को लेकर एक बार फिर हंगामा शुरू हो चुका है. विपक्ष सीबीआई की कार्रवाई पर सरकार को दोषी ठहरा रहा है. टीएमसी के सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पहली बार ऐसा हुआ है जब सीबीआई को जांच करने से रोका गया. आरोपी को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है. लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है.
पश्चिम बंगाल में हुए बवाल पर गृह मंत्रालय की तरफ से रिपोर्ट मांगी गई है. इस रिपोर्ट में नियमों के उल्लंघन के बारे में और सीबीआई जांच में बाधा डालने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जानकारी मांगी गई है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर किसी बंगाल जैसे बड़े राज्य की सीएम धरने पर बैठती हैं तो यह एक गंभीर मामला है. क्या यह सीबीआई vs ममता बनर्जी या फिर ममता बनर्जी vs बीजेपी है? इसका जल्द पता चल जाएगा. अगर सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है तो यह देश की गरिमा का विषय है.
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल मामले में कहा कि ममता बनर्जी के आरोप सही हैं. उन्होंने कहा कि देश खतरे में है और तानाशही की तरफ बढ़ रहा है.
पश्चिम बंगाल में हुई सीबीआई की कार्रवाई पर विपक्षी नेताओं ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
पश्चिम बंगाल में चल रहे मामले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से बात की है. जिसके बाद राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने चीफ सेक्रेट्री और डीजी पुलिस से इस बारे में बात की है और जल्द हालात सुधारने के लिए एक्शन लेने को कहा है.
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, अगर कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने सबूतों से छेड़छाड़ करने के बारे में सोचा और इसके सबूत मिले तो हम उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगे, जिससे उन्हें पछताना पड़ेगा.
चिटफंड घोटाले की जांच में बाधा डाले जाने पर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है, जिसकी सुनवाई मंगलवार सुबह 10:30 बजे सुनवाई होगी.
चिटफंड घोटाले की जांच में बाधा डाले जाने पर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को कई बार समन जारी किए गए, लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया. सॉलिसिटर जनरल तुशार मेहता ने कहा कि हमारी टीम को गिरफ्तार कर कस्टडी में लिया गया. राजीव कुमार को जल्द सरेंडर करना चाहिए.
पश्चिम बंगाल में चल रहे विवाद पर अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनसी) की तरफ से भी रिएक्शन आया है. एमएनसी चीफ राज ठाकरे ने कहा कि हम ममता बनर्जी के समर्थन में हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में एक नोटिस दिया है. जिसमें उन्होंने सीबीआई के मिस यूज पर चर्चा की मांग की है.
पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार धरना स्थल से निकल चुके हैं. उन्होंने ममता बनर्जी से मुलाकात की और धरना स्थल से निकल गए. ममता बनर्जी फिलहाल धरने पर बैठी हैं.
आंंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल मामले पर कहा कि हम विपक्षी नेताओं के साथ आज एक बैठक करेंगे, जिसमें पूरे देशभर के लिए एक एक्शन प्लान बनाया जाएगा. सभी विपक्षी नेताओं के साथ टीडीपी के सांसद प्रोटेस्ट में हिस्सा लेंगे.
पिछले 12 घंटों से ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं. इसके लिए अब उनके साथ कई नेता भी जुड़ रहे हैं. संविधान बचाओ धरने के तहत उनके कई समर्थक मौके पर पहुंच चुके हैं. सोमवार सुबह स्टेज पर कुछ इस अंदाज में दिखीं ममता
कोलकाता में सीबीआई ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीआरपीएफ की कई टुकड़ियों को यहां तैनात कर दिया गया है. ममता के समर्थकों की भीड़ को देखकर सीआरपीएफ को अलर्ट पर रखा गया है.
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर तख्तापलट करने की कोशिश का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के साथ धरने पर बैठीं हैं. ममता को धरने पर बैठे 5 घंटे से ऊपर हो गए हैं.
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘‘सीबीआई को अपना काम करना चाहिए या नहीं? जब वो काम करती है तो वो राजनीतिक बदला होता है और जब काम न करे तो वो पिंजरे का तोता हो जाता है. उन्हें जो कहना है कहने दो.’’
सीबीआई के अंतरिम निदेशक के रूप में एम. नागेश्वर राव ने बताया कि सोमवार को सीबीआई इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में लेकर जाएगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने ममता बनर्जी से बात की है और समूचा विपक्ष उनके साथ खड़ा है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘‘मैंने ममता दी से बात की है और उनसे कहा है कि हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. बंगाल में जो हो रहा वो संस्थाओं पर मिस्टर मोदी और बीजेपी का कठोर हमला है. पूरा विपक्ष साथ खड़ा रहेगा और इन फासीवादी ताकतों को हराएगा.’’
रविवार रात करीब नौ बजे से ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई हैं. वहीं पूरे पश्चिम बंगाल में टीएमसी के समर्थक ने पूरे राज्य में प्रदर्शन कर रहे है. टीएमसी समर्थक सड़क पर उतर आए हैं. कई जगहों पर ट्रेनें रोकने की भी खबर है. साथ ही पूरे राज्य से समर्थक ममता का समर्थन करने के लिए कोलकाता पहुंच रहे हैं.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी ममता बनर्जी के समर्थन आ गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, नायडू विपक्ष की सभी पार्टियों के साथ बात करके ममता के धरने को समर्थन करने की अपील कर रहे हैं.
नायडू ने एक ट्वीट में कहा, “विपक्षी दल लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ने लगे, तो मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी को उम्मीदे खत्म होती दिखी. राज्यों में राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए संस्थानों का दुरुपयोग हो रहा है.”
सीबीआई को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद बंगाल में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो रहा है. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आसनसोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया.
इस पूरे विवाद के बाद CBI ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलने का समय मांगा है. सीबीईआई इस मुद्दे पर राज्यपाल से बात करना चाहती है.
सोमवार को बीजेपी के सीनियर नेताओं का एक ग्रुप मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने जाएगा. बीजेपी आयोग से उनकी पार्टी की रैलियों को रोकने की शिकायत करेगी.
सीबीआई के अंतरिम निदेशक के रूप में एम. नागेश्वर राव ने इस मामले पर अपना बयान दिया है. नागेश्वर ने कहा, “सीबीआई के पास पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ सबूत हैं. हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार चिटफंड मामलों की जांच कर रहे हैं. इससे पहले SC के निर्देश पर बंगाल सरकार की ओर से कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक SIT का गठन किया गया था.”
वहीं कोलकाता के ज्वाइंट कमिश्नर प्रवीन त्रिपाठी ने कहा कि सीबीआई की टीम के पास कोई कागजात नहीं थे. उन्होंने इसे सीक्रेट ऑपरेशन नाम दिया था.
सीबीआई विवाद के बाद ममता बनर्जी के धरना प्रदर्शन को अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव, तेजस्वी यादव, एच डी देवगौड़ा समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने समर्थन दिया है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आजादी खतरे में है, उसके खिलाफ ममता जी के धरने का हम पूरा समर्थन करते हैं.”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने ममता से बात की और उन्हें समर्थन देने की बात कही. मोदी-शाह की जोड़ी पूरी तरह से विचित्र और लोकतंत्र विरोधी है.”
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने कहा, “पश्चिम बंगाल में पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार करने के लिए आई सीबीआई और उसके बाद हुए घटनाक्रमों को जानकर आश्चर्यचकित हूं. देश ने इमरजेंसी के दौरान भी इसी तरह के असंवैधानिक तरीकों का सामना किया था. बंगाल की स्थिति आज इमरजेंसी के दिनों की तरह है”
ममता बनर्जी धरने पर बैठ चुकी हैं. दूसरी ओर CRPF के जवान ने सीबीआई के ऑफिस को घेर लिया है.
टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, “मोदी को जाना है, अमित शाह को जाना है, नहीं तो संविधान खतरे में है, संस्थान खतरे में हैं और देश खतरे में है. ममता ने पहले भी कई लड़ाइयां लड़ी हैं और एक और लड़ाई आज रात 9 बजे शुरू होगी.”
टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, “अमित शाह और नरेंद्र मोदी टीएमसी से नहीं लड़ सकते. बीजेपी जानती है टीएमसी का नारा है- '2019-बीजेपी खत्म'. वो कोलकाता में पुलिस कमिश्नर के घर पर 40 सीबीआई अधिकारियों के साथ उतरे. उनके पास सर्च वारंट भी नहीं था. असर में अपराधी में मोदी, शाह और अजीत डोभाल हैं.”
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, TMC ने सभी विपक्ष की पार्टियों से बात की है और उन्हें कोलकाता में हुई घटना के बारे में बताया. ये पहले अखिलेश यादव, मायावती, कांग्रेस, टीडीपी, AAP और बाकी तमाम पार्टियों के साथ ऐसा हो चुका है.
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार से धरने पर बैठने का ऐलान किया है. अभी थोड़ी देर में ममता मैट्रो चैनल से धरना शुरू करने जा रही हैं. पूरी कैबिनेट और पुलिस अधिकारी भी उनके साथ इस धरने पर बैठेंगे.
ममता बनर्जी ने कहा, “मुझे ये कहते हुए गर्व हो रहा है कि मेरी जिम्मेदारी फोर्स की रक्षा करना है. बिना जानकारी के आप कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर आ रहे हैं. हम सीबीआई को गिरफ्तार कर सकते थे लेकिन हमने छोड़ दिया.” इसके साथ ही ममता ने संविधान को बचाने के लिए धरने पर बैठने की बात कही है.
कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के साथ मीटिंग करने के बाद ममता ने मीडिया से बात की. ममता ने कहा, “बीजेपी बंगाल पर अत्याचार कर रही है. वो जबरन बंगाल को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में मैंने उनके खिलाफ एक बड़ी रैली की थी. कल आपने पीएम की भाषा भी देखी होगी. कैसे उन्होंने धमकी दी थी."
ममता बनर्जी ने पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को दुनिया में सबसे अच्छा बताया है.
कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के पांच अधिकारियों को हिरासत में ले लिया है. इससे पहले चिटफंड मामले में कमिश्नर के घर पहुंची सीबीआई की टीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
कोलकाता पुलिस ने सीबीआई दफ्तर के बाहर घेराबंदी कर ली है. भारी संख्या में पुलिस बल सीबीआई दफ्तर के बाहर जमा हो गया है.
अधिकारियों के मुताबिक, रोज वैली और सारदा चिटफंड घोटाले की जांच के लिए एसआईटी की अगुवाई कर चुके आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार ने जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए जारी नोटिसों का कोई जवाब नहीं दिया.
कोलकाता में पुलिस कमिश्नर के घर पहुंचने वाली सीबीआई टीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंच गई.
पश्चिम बंगाल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए पिछले दिनों कोलकाता आए चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में भी हिस्सा नहीं लिया था.
रविवार को कोलकाता पुलिस ने एक बयान जारी कर उन खबरों को सिरे से खारिज किया था कि कुमार ड्यूटी से गायब हैं. पुलिस ने कहा, ‘‘कृपया गौर करें कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर न केवल शहर में मौजूद हैं बल्कि रोजाना ऑफिस भी आ रहे हैं. सिर्फ 31 जनवरी 2019 को वो ऑफिस नहीं आए, क्योंकि उस दिन उन्होंने छुट्टी ली थी."