advertisement
कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का ट्रांसफर हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस से स्टेट सीआईडी भेजा गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो राजीव कुमार को सीआईडी का एडीजी क्राइम बनाया जा सकता है.
बीते हफ्ते केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिलांग में सारदा और रोज वैली चिट फंड घोटालों के संबंध में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ की थी.
फरवरी महीने की शुरुआत में सीबीआई की एक टीम सारदा और रोज वैली पोंजी घोटालों में पूछताछ के सिलसिले में राजीव कुमार के घर पहुंची थी. कुमार ने इन मामलों की जांच के लिए गठित हुई एसआईटी की अगुआई की थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ये मामले सीबीआई के पास चले गए थे.
कोलकाता पुलिस के प्रमुख के घर सीबीआई की टीम पहुंचने के बाद विवाद खड़ा हो गया था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजीव कुमार का बचाव किया था. वह उनके समर्थन में धरने पर बैठ गईं थीं. करीब तीन दिन तक हंगामा चलने के बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया था. इसके बाद कोर्ट ने राजीव कुमार को सीबीआई जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)