McDonald के खाने में छिपकली: FIR दर्ज, कंपनी करेगी जांच

प्रियंका मोइत्रा ने मैकडोनाल्‍ड आउटलेट की इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है.

द क्विंट
भारत
Published:


McDonald के फ्रेंच फ्राइज में निकली मरी हुई छिपकली (फोटो: iStock)
i
McDonald के फ्रेंच फ्राइज में निकली मरी हुई छिपकली (फोटो: iStock)
null

advertisement

कोलकाता में मैकडोनाल्‍ड के एक स्टोर में फ्रेंच फ्राइज में मरी हुई छिपकली मिलने का मामला सामने आया है. प्रियंका मोइत्रा नाम की एक लेडी ने मरी हुई छिपकली की तस्वीर खींचकर शुक्रवार को कोलकाता के पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा दी है.

प्रियंका 28 फरवरी को अपने परिवार वालों के साथ मैकडोनाल्‍ड के एक स्टोर पर गई थी. वहां उन्होंने बर्गर, फ्रेंच फ्राइज, कोक ऑर्डर किया था. तभी उनका ध्यान फ्रेंच फ्राइज में एक मरी हुई छिपकली पर गया.

प्रियंका मोइत्रा छह साल की प्रेगनेंट लेडी है. उन्होंने मैकडोनाल्‍ड आउटलेट की इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है.

मैं छह महीने की गर्भवती हूं. अगर मेरे बच्चे उस फ्राइड छिपकली वाले खाने को खा लेते, तो क्या होता ? यह बहुत बड़ी लापरवाही है. मैंने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है.
प्रियंका मोइत्रा, कोलकाता

प्रियंका इस घटना के बाद अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हो गई थी. इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत तुरंत मैकडोनाल्‍ड मैनेजर से भी की थी.

मैकडोनाल्‍ड ने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है और घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT