advertisement
वीडियो एडिटर: विशाल कुमार
केरल में कोझिकोड के पास कारीपुर एयरपोर्ट पर 7 अगस्त को एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 2 पायलट समेत 18 लोगों की जान चली गई.
हादसे में जान गंवाने वाले को-पायलट अखिलेश शर्मा उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले थे. अखिलेश साल 2017 में एयर इंडिया में पायलट के तौर पर नियुक्त हुए थे. वह मथुरा के एक व्यापारी तुलसीराम शर्मा के बड़े बेटे थे.
परिजनों का कहना है कि अखिलेश कोरोना लॉकडाउन से पहले घर आए थे.
एयर इंडिया एक्सप्रेस का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वो दुबई से वंदे भारत मिशन के तहत लोगों को लेकर आ रहा था. हादसे में पायलट कैप्टन दीपक वी. साठे की मौत के बाद उत्तर पूर्व मुंबई के पवई उपनगर में भी मातम पसर गया है. कैप्टन साठे (58) पवई स्थित जलवायु बिल्डिंग के निवासी थे.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, वायु सेना के पुरस्कार विजेता पूर्व अधिकारी कैप्टन साठे का 30 सालों का लंबा और दुर्घटनामुक्त उड़ान रिकॉर्ड रहा, जिसमें से लगभग 18 साल उन्होंने एयर इंडिया को दिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)