Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोझिकोड हादसा: विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद , 10 बड़ी बातें

कोझिकोड हादसा: विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद , 10 बड़ी बातें

कोझिकोड विमान हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो चुकी है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोझिकोड विमान हादसा
i
कोझिकोड विमान हादसा
(फोटो: PTI)

advertisement

केरल में कोझिकोड के पास कारीपुर एयरपोर्ट पर 7 अगस्त को एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

हादसे का शिकार हुआ विमान वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था. यह विमान भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद 35 फीट नीचे खाई में जा गिरा. गिरने के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया था.

  1. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच करने गई नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की एक टीम ने 8 अगस्त को विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया. ब्लैक बॉक्स फ्लाइट डेटा के अलावा पायलटों के बीच हुई बातचीत और साथ ही साथ उनके और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर के बीच हुए संवाद को रिकॉर्ड करता है.
  2. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 8 अगस्त को कोझिकोड पहुंचकर एयरपोर्ट का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने बताया था, ''हादसे में 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी. मैं कोझिकोड एयरपोर्ट जा रहा हूं.''
  3. पुरी ने ऐलान किया, ''अंतरिम राहत के रूप में हम प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वालों को 50,000 रुपये का भुगतान करेंगे.''
  4. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा है, ''कोझिकोड एयरपोर्ट पर बचाव कार्य में शामिल सभी लोगों को सेल्फ क्वॉरंटीन में जाना चाहिए. राज्य सरकार सभी का COVID-19 टेस्ट कराएगी.''
  5. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमानन नियामक डीजीसीए ने कोझिकोड एयरपोर्ट के कई स्थानों पर ‘‘सुरक्षा संबंधी कई बड़ी खामियां’’ पाए जाने के बाद पिछले साल 11 जुलाई को एयरपोर्ट निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. रनवे पर दरारें होने और पानी रुकने जैसी कई खामियों का कारण बताओ नोटिस में जिक्र किया गया था.
  6. कोझिकोड विमान हादसे पर सीवी आनंद, आईजी, एयरपोर्ट-2 ने बताया, ''विमान की पहली और अंतिम दो-तीन पंक्ति बुरी तरह प्रभावित हुई थीं. कुछ यात्री विमान में फंसे थे और उनको बाहर निकालने के लिए मेटल कटर का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने बताया, ''कॉकपिट बाउंड्री वॉल से टकराया था, जेसीबी और मेटल कटर की मदद से दोनों पायलटों को बहुत मुश्किल से बाहर निकाला गया, वो बुरी तरह घायल थे.''
  7. हादसे में पायलट कैप्टन दीपक वी. साठे की मौत के बाद उत्तर पूर्व मुंबई के पवई उपनगर में मातम पसर गया है. कैप्टन साठे (58) पवई स्थित जलवायु बिल्डिंग के निवासी थे. आईएएनएस के मुताबिक, वायु सेना के पुरस्कार विजेता पूर्व अधिकारी कैप्टन साठे का 30 सालों का लंबा और दुर्घटनामुक्त उड़ान रिकॉर्ड रहा, जिसमें से लगभग 18 साल उन्होंने एयर इंडिया को दिए थे.
  8. हादसे में जान गंवाने वाले को-पायलट अखिलेश शर्मा उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले थे. अखिलेश साल 2017 में एयर इंडिया में पायलट के तौर पर नियुक्त हुए थे. दिसंबर 2017 में अखिलेश की शादी हुई थी, उनकी पत्नी अभी गर्भवती हैं. माता-पिता और पत्नी के अलावा अखिलेश के परिवार में उनके दो भाई और एक बहन भी हैं.
  9. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , कई केंद्रीय मंत्रियों और दूसरे नेताओं ने कोझिकोड विमान हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोझिकोड में हुए विमान हादसे से शोकाकुल हूं. मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं. घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले.’’
  10. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने 8 अगस्त को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया, जहां हादसे में घायल हुए यात्री भर्ती हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Aug 2020,02:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT