advertisement
पूरे देश में आज धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जा रही है, हालांकि तारीखों को लेकर कुछ मतभेद भी हैं. कुछ लोग इस साल 24 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाएंगे. जन्माष्टमी का त्योहार विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था और धूमधाम से मनाते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी को कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, कन्हैया अष्टमी, कन्हैया आठें, श्रीकृष्ण जयंती और श्रीजी जयंती आदि नामों से भी जाना जाता है. कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को मथुरा में हुआ था. इस दिन कृष्ण भक्त उपवास रखते हैं और कृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं.
देश के कई इलाकों में आज मनाई जा रही है जन्माष्टमी
इस साल तारीख को लेकर मतभेद
24 अगस्त को भी मनाई जाएगी जन्माष्टमी
राहुल गांधी ने जन्माष्टमी की शुभकामना दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने बेटे और पत्नी किरण संग जन्माष्टमी के मौके पर दही-हांडी का लुत्फ उठाते हुए वीडियो ट्वीट की है.
जन्माष्टमी के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोगों को चिट्ठी लिखकर संदेश दिया है, जिसमें लिखा है, भगवान कृष्ण के जीवन आदर्शों से हमें ज्ञान, कर्म, प्रेम, भक्ति औक सद्भावना की प्रेरणा मिलती है. लेटर में आगे लिखा है. भगवान कृष्ण ने गीता में संदेश देकर मानवता को आहान किया था कि जब भी अन्याय का अंधकार गहराने लगे, तब न्याय के प्रकाश पुंज के लिए संघर्ष करना हमारा कर्तव्य है.