Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जाधव की मां-पत्नी से बदसलूकी, पाक ने चूड़ी-मंगलसूत्र तक उतरवा लिए

जाधव की मां-पत्नी से बदसलूकी, पाक ने चूड़ी-मंगलसूत्र तक उतरवा लिए

कड़ी सुरक्षा वाली इमारत में जाधव और उनकी मां व पत्नी के बीच एक शीशा था. उन्होंने इंटरकॉम से बात की थी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं
i
कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं
(फोटो: ANI)

advertisement

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व भारतीय नेवी ऑफिसर की मां और पत्नी ने सोमवार को उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जो फीडबैक मिला है, उसके मुताबिक जाधव बहुत ज्यादा तनाव में थे और दबाव के वातावरण में बात कर रहे थे.

मंत्रालय ने ये भी कहा कि सुरक्षा एहतियात के तहत जाधव परिवार के सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का सम्मान नहीं किया गया, मंगलसूत्र भी उतारने को कहा गया.

जाधव की मां-पत्नी ने की सुषमा स्वराज से मुलाकात

इस्लामाबाद में परिवार से मिले जाधव(फोटो: ANI)

इससे पहलेइस्लामाबाद में अपने बेटे कुलभूषण जाधव से मिलने के एक दिन बाद उनकी मां और पत्नी ने मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. रिपोर्ट के अनुसार, सुषमा स्वराज के आवास पर मुलाकात के दौरान विदेश सचिव एस. जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार, जाधव की मां अवंती और पत्नी चेतानकुल के साथ थे.

पाकिस्तान सरकार ने मुहम्मद अली जिन्ना की जयंती पर इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में जाधव को 22 महीने के अंतराल के बाद अपनी मां और पत्नी के सामने आने दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मुलाकात

पाकिस्तान ने जाधव को सुनाई थी मौत की सजा(फोटो: ANI)

कड़ी सुरक्षा वाली इमारत में जाधव और उनकी मां व पत्नी के बीच एक शीशा था. उन्होंने इंटरकॉम से बात की थी. ओमान के जरिए सोमवार रात को भारत लौटने से पहले जाधव के परिवार को भारतीय उच्चायोग में ले जाया गया था. दोनों महिलाओं ने इस्लामाबाद में मीडिया से बात नहीं की. पाकिस्तान ने कहा है कि इस मुलाकात का मतलब यह नहीं है कि जाधव के संबंध में पाकिस्तान के रुख में कोई बदलाव आएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Dec 2017,04:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT