Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AAP नेता ने राम-कृष्ण पर उठाए सवाल, कुमार बोले- जनता देगी जवाब

AAP नेता ने राम-कृष्ण पर उठाए सवाल, कुमार बोले- जनता देगी जवाब

मंत्री के इस विवादित ट्वीट के बाद मंत्री ने ट्वीट डिलीट कर अकाउंट हैक हो जाने की बात कही.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
विवाद बढ़ने के बाद राजेंद्र पाल ने कहा कि मैंने कोई ट्वीट नहीं किया है  
i
विवाद बढ़ने के बाद राजेंद्र पाल ने कहा कि मैंने कोई ट्वीट नहीं किया है  
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली की केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ‘राम और कृष्ण’ की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया गया, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया. कवि कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल सरकार में मंत्री पर जोरदार हमला बोला.

इतना ही नहीं, बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी से हिंदू विरोधी ट्वीट के लिए माफी मांगने की मांग की. उधर, इस विवादित ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी पर चौतरफा हमले हुए तो केजरीवाल सरकार के मंत्री ने ट्वीट डिलीट कर अकाउंट हैक हो जाने की बात कही.

किस ट्वीट पर छिड़ा विवाद?

आम आदमी पार्टी नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में लिखा था, 'अगर यह बात प्रमाणित है कि राम और कृष्ण तुम्हारे पूर्वज हैं तो इतिहास में इनको पढ़ाया क्यों नहीं जाता है. पूर्वजों का इतिहास होता है, जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है. यह पौराणिक कथाएं हैं, ऐतिहासिक नहीं. जबकि पेरियार जी का दृष्टिकोण प्रमाणिकता और तार्किकता के आधार पर था.'

विधानसभा चुनाव में जनता देगी जवाब- कुमार विश्वास

केजरीवाल सरकार में मंत्री के इस विवादित ट्वीट पर कवि कुमार विश्वास ने जोरदार हमला बोला. उन्होंने फेसबुक पर लिखा-

आंदोलन की नायक, हमारी छोटी बहन संतोष कोली के बलिदान की मलाई चाट रहे, सीमापुरी के ये MLA, आत्ममुग्ध बौने के प्रिय मंत्री हैं ! राम और कृष्ण के होने का देश से सबूत मांग रहे हैं ! इनका कहना है कि “राम और कृष्ण” चूंकि इतिहास में नहीं पढ़ाए जाते, इसलिए उनका अस्तित्व ही नहीं है ! इस तर्क से तो, इतिहास में तो तुम्हारे बाप भी नहीं पढ़ाए जाते तो क्या वे हुए ही नहीं ? या फिर तुम किसी और ही विधि से प्रकट हुए ? लगता है सत्ता की गर्मी दिमाग पर कुछ ज्यादा ही चढ़ गई है ? खैर तुम्हारे आका ने हमारे लाख समझाने के बाद भी सेना से उसके शौर्य के सबूत मांगे थे, तो लोकसभा चुनाव में लोगों ने भरपूर दे भी दिए थे, अब तुमने राम और कृष्ण के होने के सबूत मांगे हैं, तो बस थोड़ी प्रतीक्षा करो विधानसभा-चुनाव में तुम्हें भी मिल जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी नेताओं ने की माफी की मांग

केजरीवाल सरकार में मंत्री के विवादित ट्वीट को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी से माफी की मांग की है.

बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने ट्विटर पर लिखा, “केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था. देश ने जवाब दिया, दिल्ली ने सातों सीटों पर बीजेपी को जिताकर जवाब दिया. अब उनकी पार्टी भगवान राम और कृष्ण का सबूत मांग रही है. अब फिर दिल्ली की जनता जवाब देगी.”

आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता कपिल मिश्रा ने भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “या तो केजरीवाल के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम सार्वजनिक रूप से भगवान ‘राम और कृष्ण’ विरोधी ट्वीट के लिए माफी मांगें, या मीडिया में आकर बताएं ‘राम और कृष्ण’ के अस्तित्व के प्रति उनके विचार क्या हैं. अन्यथा उनके खिलाफ आपराधिक केस भी होगा और सार्वजनिक विरोध भी.”

कपिल मिश्रा ने एक और ट्वीट में कहा, "मेरे ट्वीट और केजरीवाल को ललकारने के बाद केजरीवाल के मंत्री ने अपने 'राम कृष्ण' विरोधी ट्वीट को डिलीट कर दिया है. आम आदमी पार्टी वोट लेने के लिए हिन्दू विरोधी राजनीति कर रही है. 'राम और कृष्ण' विरोधी बयान के लिए केजरीवाल और उनके मंत्री को माफी मांगनी ही पड़ेगी . "

विवाद के बाद बोले मंत्री- ट्विटर हैक हो गया था

चुनावी सीजन में मंत्री के इस विवादास्पद ट्वीट के बाद आप पर चौतरफा हमले हुए तो बाद में मंत्री ने ट्वीट डिलीट कर अकाउंट हैक हो जाने की बात कही.

राजेंद्र पाल ने कहा कि मैंने कोई ट्वीट नहीं किया है, ट्वीट देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने राजनैतिक द्वेष के चलते, चुनाव के समय हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसी शरारत की है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी धर्म बराबर हैं, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT