Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफजल गुरु पर अपना नजरिया स्पष्ट करें महबूबा मुफ्ती: कुमार विश्वास

अफजल गुरु पर अपना नजरिया स्पष्ट करें महबूबा मुफ्ती: कुमार विश्वास

आप नेता कुमार विश्वास ने महबूबा मुफ्ती से अफजल गुरु पर अपना स्टैंड जाहिर करने को कहा. 

आईएएनएस
भारत
Updated:
आप नेता कुमार विश्वास (फोटो: IANS)
i
आप नेता कुमार विश्वास (फोटो: IANS)
null

advertisement

आप नेता कुमार विश्वास ने शनिवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को अफजल गुरु पर अपना नजरिया स्पष्ट करने का आग्रह किया है.

जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी-भाजपा की गठबंधन सरकार एक बार फिर बनाने जा रही है, और अब महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री होंगी. महबूबा ने वर्ष 2001 में संसद पर हमले में अफजल गुरु की कथित भूमिका के लिए उसे फांसी दिए जाने को गलत ठहराया था.

कुमार विश्वास ने जम्मू एवं कश्मीर की भावी मुख्यमंत्री महबूबा को पत्र लिखकर नौ फरवरी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भारत विरोधी नारे लगाकर लापता हुए कश्मीरी युवकों की गिरफ्तारी में सहयोग करने का आग्रह किया है.

विश्वास ने पत्र में लिखा, “हमें पता चला है कि आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन सरकार बनाने वाली हैं, लेकिन संसद हमले के आरोपी अफजल गुरु को शहीद मानने जैसे कई मुद्दों पर आपके विचार स्वीकार नहीं किए जा सकते. अब हमें पता चला है कि अफजल पर आपने अपना पुराना नजरिया बदल लिया है. क्या है आपका नया नजरिया?”

विश्वास ने कहा, “आपके नेतृत्व में सरकार गठन की संभावना पर बधाई. आपको खुद मीडिया में बयान देना चाहिए कि आप अफजल गुरु को अब एक शहीद नहीं, बल्कि देशद्रोही मानती हैं.”

विश्वास ने पत्र की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ और अंत ‘भारत माता की जय’ से किया है.

आप नेता ने लिखा, “अब जब आप मानती हैं कि कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है, आपको जेएनयू में भारत के खिलाफ नारेबाजी करने वाले कश्मीरी युवकों की गिरफ्तारी में सहयोग करना चाहिए.”

विश्वास के इसी पत्र को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Mar 2016,08:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT