Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुंभ शाही स्नान में भारी भीड़, अधिकारी बोले- सख्ती से भगदड़ का डर

कुंभ शाही स्नान में भारी भीड़, अधिकारी बोले- सख्ती से भगदड़ का डर

सोमवती अमावस्या के दूसरे शाही स्नान की तस्वीरें देखिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कुंभ 2021 के सोमवती अमावस्या के दूसरे ‘शाही स्नान’ के दौरान भारी भीड़
i
कुंभ 2021 के सोमवती अमावस्या के दूसरे ‘शाही स्नान’ के दौरान भारी भीड़
(फोटो: @2021mahakumbh/ट्विटर)

advertisement

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

वीडियो प्रोड्यूसर: शोहिनी बोस

उत्तराखंड के हरिद्वार में 12 अप्रैल को कुंभ के सोमवती अमावस्या के दूसरे 'शाही स्नान' के दौरान श्रद्धालुओं और साधुओं की भारी भीड़ देखी गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कोरोना वायरस महामारी के भारी कहर के बावजूद भी प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने से हाथ खड़े कर दिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कुंभ मेला इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) संजय गुंज्याल के मुताबिक, हर की पौड़ी पर स्नान करने के लिए आम श्रद्धालुओं को सुबह 7 बजे तक अनुमति थी, इसके बाद यह इलाका अखाड़ों के लिए रिजर्व किया गया. 
“निरंजनी अखाड़े” के संत महात्माओं ने किया हर की पौड़ी पर स्नान(फोटो: @2021mahakumbh/ट्विटर)
साधुओं ने किया हर की पौड़ी पर स्नान(फोटो: @2021mahakumbh/ट्विटर)
“निरंजनी अखाड़े” के संत महात्माओं ने किया हर की पौड़ी पर स्नान(फोटो: @2021mahakumbh/ट्विटर)

कुंभ मेला अधिकारी के मुताबिक, 30 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में इसके बाद 13 अप्रैल को नव संवत्सर का स्नान और 14 अप्रैल को बैसाखी का तीसरा 'शाही स्नान' भी है.

गुंज्याल ने 12 अप्रैल को कहा, ‘’हम लोगों से लगातार COVID-19 को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवहार का पालन करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन भारी भीड़ के चलते, आज चालान जारी करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करना बहुत मुश्किल है.’’

हर की पौड़ी ब्रहम कुंड में स्नान करते श्रद्धालु(फोटो: @2021mahakumbh/ट्विटर)
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘’अगर हम घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने की कोशिश करेंगे तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है, इसलिए हम यहां सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने में असमर्थ हैं.’’

हाल ही में गुंज्याल ने बताया था, ‘‘सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. हरिद्वार से देवप्रयाग तक करीब 670 हेक्टेयर क्षेत्र को महाकुंभ मेले के तहत अधिसूचित किया गया है.’’

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि मेला क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर 350 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनमें से करीब 100 में सेंसर लगे हैं जो उस स्थिति में अलर्ट देते हैं, जब कैमरा द्वारा किसी शख्स की खींची गई तस्वीर में वो शख्स मास्क न पहना हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Apr 2021,10:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT