Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुंभ 2019: श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हाइटेक हुआ प्रयागराज मेला

कुंभ 2019: श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हाइटेक हुआ प्रयागराज मेला

इस बार यूपी की योगी सरकार ने कुंभ को हर तरह से सफल बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का पूरा सहारा लिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कुंभ मेले को हाईटेक बनाने में जुटी योगी सरकार
i
कुंभ मेले को हाईटेक बनाने में जुटी योगी सरकार
(फोटो: Twitter)

advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारियां आखिरी चरण में हैं. इस बार यूपी की योगी सरकार ने कुंभ को हर तरह से सफल बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का पूरा सहारा लिया है. कुंभ रेल सेवा ऐप से लेकर फ्री वाई-फाई तक, इस बार प्रयागराज कुंभ मेला हाईटेक होने वाला है.

प्रयागराज में कुंभ का परिसर 45 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है. श्रद्धालुओं के रुकने के लिए संगम तट पर टेंट लगाए जा रहे हैं.

प्रयागराज में लगाई गई तंबू नगरी(फोटो: Twitter)

दिव्यांगजनों के लिए कुंभ मेले में टॉयलेट, विश्राम गृह का प्रबंधन किया गया है. इसके साथ ही उनके लिए वॉलंटियर्स/स्वयंसेवक की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

दिव्यांगजनों के लिए खास सुविधाएं(फोटो: Twitter)

महिला श्रद्धालुओं के लिए महिला थाना, कपड़े बदलने के लिए कमरे और टॉयलेट बनाए गए हैं. उन्हें अलग बस की सुविधा भी दी जाएगी.

महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से सुविधा(फोटो: Twitter)

प्रयागराज कुंभ मेले में 48 मिल्क बूथ और 40 फूड स्टॉल लगाए जाएंगे.

खाने के लिए स्टॉल की भरमार(फोटो: Twitter)

उत्तर प्रदेश सरकार कुंभ को साफ-सुथरा रखने के लिए प्लास्टिक की बजाय जूट बैग को बढ़ावा दे रही है.

मेले को स्वच्छ रखने के लिए तैयार यूपी सरकार(फोटो: Twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

सफाई के प्रति चलाया जा रहा जागरुकता अभियान(फोटो: Twitter)

1,22,0000 वर्ल्ड क्लास टॉयलेट को कुंभ के लिए खास तौर पर तैयार किया जा रहा है.

वर्ल्ड क्लास सैनिटेशन होगा उपलब्ध(फोटो: Twitter)

94 पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 5 लाख गाड़ियां पार्क की जा सकती हैं.

तैयार हो रही है 94पार्किंग(फोटो: Twitter)

कुंभ मेले के लिए एक अलग हेल्पलाइन नंबर 1920 भी निकाला गया है, जिस पर कुंभ मेले से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए कॉल किया जा सकता है.

समस्या का निपटारा करेगी ये हेल्पलाइन(फोटो: Twitter)

रेल कुंभ सेवा 2019 नाम से एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है. इस ऐप में श्रद्धालु स्नान के महत्वपूर्ण दिन, मेले में रेलवे कैंप और रेलवे स्टेशनों की जानकारी पा सकते हैं.

रेलवे से जुड़ी हर जानकारी देगा ये ऐप(फोटो: Twitter)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Dec 2018,10:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT