advertisement
बसंत पंचमी को कुंभ का तीसरा और आखिरी शाही स्नान है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती प्रकट हुई थीं, इसलिए इस दिन पर संगम में स्नान का विशेष महत्व है. हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक, विद्या की देवी सरस्वती के अवतरण का यह दिन ऋतु परिवर्तन का संकेत भी है. कल्पवासी बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र धारण करते हैं.
संगम तट पर आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालु संगम तट पर स्नान के लिए आ रहा है. अलग-अलग अखाड़े के संत आज आखिरी शाही स्नान में हिस्सा लेते हैं. अखाड़ों के स्नान के बाद आम श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे.
तीसरे शाही स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए मेला और जिला पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है.
इसके तहत शहर में नौ फरवरी की रात 12 बजे से दोपहिया वाहनों पर रोक रहेगी. इसके अलावा आठ से 11 फरवरी तक चार पहिया वाहन भी नहीं चलेंगे.
बसंत पंचमी पर तीसरे शाही स्नान के लिए रेलवे और रोडवेज ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.
बसंत पंचमी के मौके पर रेलवे ने 130 ट्रेनें और रोडवेज ने चार हजार बसों का संचालन करने की तैयारी की है.
प्रयागराज में आज बसंत पंचमी के मौके पर तीसरा और आखिरी शाही स्नान शुरू हो गया है. जिसके लिए देशभर के साधु संत प्रयागराज पहुंच चुके हैं. संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने लाखों श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं.
प्रयागराज कुंभ में एंटी टेररिस्ट स्कॉड की विशेष महिला कमांडो सुरक्षा के लिए तैनात
बसंत पंचमी के अवसर पर कुंभ के अलग अलग अखाड़े के साधु संत संगम तट पर तीसरे शाही स्नान में हिस्सा लेने पहुंचे.
बसंत पंचमी के मौके पर कुंभ के अलग अलगअखाड़ों ने संगम पर शाही स्नान किया. दुनिया भर से आये लाखों श्रद्धालुओं ने भी संगम में डुबकी लगाई.
बसंत पंचमी के मौके पर शाही स्नान के लिए कुंभ के निरंजनी और आनंद अखाड़ा के साधु और नागा बाबा एक साथ स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचे. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री और निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति भी शाही स्नान के लिए पहुंची.
प्रयागराज में बसंत पंचमी पर तीसरा और अंतिम शाही स्नान आज. दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की कुंभ में डूबकी लगाने की है उम्मीद.
कुंभ में मकर संक्रान्ति, मौनी अमावस्या के बाद तीसरे स्नान पर्व बसंत पंचमी पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़.
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में 2 से ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की खबर सामने आ रही है. बता दें शाही स्नान को हिंदू रीति-रिवाजों में खासी अहमियत दी जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)