Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयरलाइन का कुणाल कामरा को बैन करना ठीक? नियम क्या कहते हैं

एयरलाइन का कुणाल कामरा को बैन करना ठीक? नियम क्या कहते हैं

क्या एयरलाइन ऐसा कर सकती हैं और किन नियमों के तहत?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
क्या एयरलाइन ऐसा कर सकती हैं और किन नियमों के तहत?
i
क्या एयरलाइन ऐसा कर सकती हैं और किन नियमों के तहत?
(फोटो: कमरान अख्तर/क्विंट)

advertisement

कॉमेडियन कुणाल कामरा को चार एयरलाइन ने बैन कर दिया है. इंडिगो की फ्लाइट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर लगातार कटाक्ष करने को लेकर कामरा को इंडिगो, एयर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट ने बैन किया है. इंडिगो ने कामरा को 6 महीने के लिए प्रतिबंधित किया तो एयर इंडिया ने अगली सूचना तक ये बैन कायम रखा है. लेकिन क्या ये बैन सही हैं? क्या एयरलाइन ऐसा कर सकती हैं और किन नियमों के तहत?

हफपोस्ट ने DGCA के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार के हवाले से कहा है कि ये बैन गलत हैं. कुमार ने बताया, "एयरलाइन के कामरा पर बैन सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट ('उपद्रवी यात्रियों को संभालने' पर CAR सेक्शन 3, सीरीज M, पार्ट Part Vl) रूल का उल्लंघन है. ये रूल 2017 में रिवाइज किए गए हैं."

DGCA के रूल के मुताबिक, बातचीत में हुए विवाद तक सीमित उपद्रवी व्यवहार के मामले में एयरलाइन को पहले यात्री पर 30 दिन का अस्थायी बैन लगाना चाहिए. इसके अलावा घटना की रिटायर जज की अध्यक्षता में एक इंटरनल इन्क्वायरी करानी चाहिए.   
अरुण कुमार ने हफपोस्ट को बताया

अरुण कुमार ने कहा कि एयर इंडिया ने इस मामले में समझदारी दिखा कर अगली सूचना तक का बैन लगाया और अब एयरलाइन इन्क्वायरी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. कुमार ने कहा, "बातचीत में हुए विवाद के मामले में बैन 3 महीने से ज्यादा का नहीं होना चाहिए."

DGCA ने जारी की सफाई

हफपोस्ट की खबर छपने के बाद DGCA ने ट्विटर पर अपनी सफाई पेश की है. DGCA ने कहा है कि हफपोस्ट ने अरुण कुमार के बताए तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया है.

DGCA ने कहा कि चारों एयरलाइन का बैन सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट (‘उपद्रवी यात्रियों को संभालने’ पर CAR सेक्शन 3, सीरीज M, पार्ट Part Vl) के मुताबिक ही है.

अब मामला आंतरिक कमेटी को भेजा जाएगा. और कमेटी को अपना फैसला 30 दिनों के अंदर देना होगा, वो भी वजह के साथ. ये फैसला एयरलाइन को मानना ही पड़ेगा.  
DGCA की सफाई

इसके अलावा सफाई में कहा गया है कि अलग-अलग 'उपद्रवी व्यवहार' के लिए अलग-अलग सजा निर्धारित हैं.

नियम आखिर हैं क्या?

दरअसल, 2017 सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट (CAR) एयरलाइन को उपद्रवी व्यवहार दिखाने वाले यात्रियों से निपटने के लिए 'नो-फ्लाई लिस्ट' बनाने की इजाजत देता है. इस व्यवहार में क्रू और दूसरे यात्रियों के लिए अपशब्द और धमकी भरे शब्द इस्तेमाल करना, शारीरिक रूप से धमकाने के अंदाज में व्यवहार करना या फिर क्रू के काम में जानबूझकर दखलंदाजी करना शामिल है.

उपद्रवी व्यवहार की कैटेगरी

CAR में ऐसे व्यवहार की उनकी गंभीरता को लेकर कैटेगरी बनाई गईं हैं.

  • लेवल 1: उपद्रवी व्यवहार (इशारे करना, बातों से उत्पीड़न करना, नशे की हालत में उपद्रव)
  • लेवल 2: शारीरिक रूप से अपमानजनक व्यवहार करना (धक्का देना, लात मारना, मारना, पकड़ना या गलत तरीके से छूना और यौन उत्पीड़न)
  • लेवल 3: जान खतरे में डालने वाला व्यवहार ( एयरक्राफ्ट को नुकसान, हिंसा जैसे कि गला घोंटना, हत्या की कोशिश, फ्लाइट क्रू के कम्पार्टमेंट में जाने की कोशिश या चले जाना)

अगर किसी शख्स को गृह मंत्रालय ने देश की सुरक्षा को खतरा नहीं बताया है, तो एयरलाइन कार्रवाई पर निर्णय व्यवहार किस कैटेगरी का है, उससे डिसाइड करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यात्री की शिकायत करना और फ्लाइट बैन लगाना

जिस फ्लाइट में उपद्रवी व्यवहार हुआ है, उसी का पायलट-इन-कमांड ही शिकायत करेगा. इसके बाद आंतरिक कमेटी को मामला भेजा जाएगा. सभी एयरलाइन की आंतरिक कमेटी में ये लोग होने चाहिए -

  • चेयरपर्सन के रूप में रिटायर डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज
  • सदस्य के तौर पर किसी दूसरी एयरलाइन से एक प्रतिनिधि
  • सदस्य के तौर पर पैसेंजर या कंज्यूमर या एक रिटायर कंज्यूमर डिस्प्यूट फोरम अफसर से एक प्रतिनिधि

आंतरिक कमेटी को शिकायत मिलने के 30 दिन के अंदर फैसला करना होता है कि यात्री का व्यवहार किस कैटेगरी का है और कितने महीने का बैन लगना चाहिए. अगर कमेटी 30 दिन में फैसला नहीं कर पाती है तो यात्री के एयरलाइन में यात्रा करने पर कोई रोक नहीं होती.

जब तक कमेटी का फैसला नहीं आता, तब तक एयरलाइन ज्यादा से ज्यादा 30 दिन का अंतरिम बैन लगा सकती है. अगर यात्री को बैन किया जाता है तो उसकी डिटेल एयरलाइन के डेटाबेस में डाली जाती है. इसके अलावा DGCA और दूसरी एयरलाइन को भी जानकारी दी जाती है.

यात्री को कब तक बैन किया जा सकता है?

बैन की समय सीमा व्यवहार की कैटेगरी पर निर्भर करती है.

  • लेवल 1: 3 महीने तक
  • लेवल 2: 6 महीने तक
  • लेवल 3: कम से कम 2 साल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT