advertisement
चीन के साथ हुए विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बता दें कि 15-जून जून की रात गलवान घाटी में चीनी सौनिकों से हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसको लेकर पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा है. आज पीएम सभी पार्टी के नेताओं से इस मसले पर चर्चा करेंगे.
वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नें इस पार्टी में नहीं बुलाए जाने पर अपना विरोध जताया है-
वहीं आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह ने भी सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाने जाने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है-
बता दें कि विपक्ष चीन से साथ चल रहे विवाद को लेकर लगातार पीएम मोदी को घेर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी से हर दिन सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इस विवाद पर पीएम मोदी की रणनीति क्या है. कांग्रेस के अलावा तमाम राजनीति पार्टियां भी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. वहीं देश भर में चीन के खिलाफ गुस्सा है, लोग अलग-अलग शहरों में चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : चीन LAC से करे छेड़छाड़ तो हम भी दें ठोस जवाब- मनोज जोशी Exclusive
15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारत की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 76 जवान जख्मी भी हुए हैं. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से दी है. बताया जा रहा है कि सभी जवान खतरे से बाहर हैं. 18 जवान लेह के आर्मी हॉस्पिटल में हैं, जो 15 दिन में ड्यूटी के लिए तैयार हो जाएंगे. वहीं 58 जवानों को दूसरे अस्पतालों में एडमिट कराया गया है, जिन्हें हल्की चोटें आईं हैं, जो एक हफ्ते में फिर से तैनाती के लिए तैयार हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- आइए, हम चीन के खिलाफ उठे आक्रोश से देश में आर्थिक क्रांति लाएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)