Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन:विपक्ष संग PM की बैठक,RJD-AAP,ने पूछा- हमें क्यों नहीं बुलाया

चीन:विपक्ष संग PM की बैठक,RJD-AAP,ने पूछा- हमें क्यों नहीं बुलाया

बता दें कि विपक्ष चीन से साथ चल रहे विवाद को लेकर लगातार पीएम मोदी को घेर रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी की बैठक
i
पीएम मोदी की बैठक
(फाइल फोटोः IANS)

advertisement

चीन के साथ हुए विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बता दें कि 15-जून जून की रात गलवान घाटी में चीनी सौनिकों से हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसको लेकर पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा है. आज पीएम सभी पार्टी के नेताओं से इस मसले पर चर्चा करेंगे.

अलग-अलग राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे. ये बैठक शुक्रवार शाम पांच बजे होगी. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, यूपी कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव शामिल होंगे.

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नें इस पार्टी में नहीं बुलाए जाने पर अपना विरोध जताया है-

वहीं आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह ने भी सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाने जाने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है-

केंद्र में एक अजीब अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है. आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है 4 सांसद हैं. देशभर में संगठन, लेकिन किसी महत्वपूर्ण विषय पर बीजेरी को AAP की राय नही चाहिये, बैठक में प्रधानमंत्री जी क्या बोलेंगे पूरे देश को इंतजार है?

बता दें कि विपक्ष चीन से साथ चल रहे विवाद को लेकर लगातार पीएम मोदी को घेर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी से हर दिन सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इस विवाद पर पीएम मोदी की रणनीति क्या है. कांग्रेस के अलावा तमाम राजनीति पार्टियां भी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. वहीं देश भर में चीन के खिलाफ गुस्सा है, लोग अलग-अलग शहरों में चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : चीन LAC से करे छेड़छाड़ तो हम भी दें ठोस जवाब- मनोज जोशी Exclusive

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारत की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 76 जवान जख्मी भी हुए हैं. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से दी है. बताया जा रहा है कि सभी जवान खतरे से बाहर हैं. 18 जवान लेह के आर्मी हॉस्पिटल में हैं, जो 15 दिन में ड्यूटी के लिए तैयार हो जाएंगे. वहीं 58 जवानों को दूसरे अस्पतालों में एडमिट कराया गया है, जिन्हें हल्की चोटें आईं हैं, जो एक हफ्ते में फिर से तैनाती के लिए तैयार हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- आइए, हम चीन के खिलाफ उठे आक्रोश से देश में आर्थिक क्रांति लाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jun 2020,08:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT