advertisement
शीर्ष भारतीय और चीनी सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से अपने सैनिकों को पीछे हटाने के लिए अगले चरण पर चर्चा करने को लेकर चुशुल में बैठक की. दोनों सेनाओं के बीच शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ संवाद अभी भी जारी है.
चुशुल में कोर कमांडर की 11वें दौर की वार्ता लगभग दो महीने के अंतराल के बाद हो रही है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्?व 14वीं कोर के लेफ्टिनेंट जनरल पी. जी. के. मेनन कर रहे हैं.
इससे पहले भारतीय और चीनी सेना ने 20 फरवरी को एलएसी के पास तनाव को कम करने और हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा तथा 900 वर्ग किमी डेपसांग मैदान जैसे क्षेत्रों में सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमति के लिए 10वें दौर की सैन्य वार्ता की थी.
अधिकारी ने कहा कि शुरूआती प्रयास गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स को सुलझाने का होगा, क्योंकि डेपसांग का समाधान खोजना मुश्किल हो सकता है और इसमें अधिक समय लग सकता है.
अब तक पैंगोंग झील के दोनों किनारों पर सैनिकों की पीछे हटने की प्रक्रिया हुई है. 10 फरवरी को चीन ने एक घोषणा की थी कि नई दिल्ली और बीजिंग पैंगोंग झील में अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर सहमत हो गए हैं.
दोनों देशों के बीच बने समझौते के अनुसार, चीनी सैनिक वापस फिंगर 8 के पास खिसक गए और भारतीय सैनिकों की तैनाती झील के उत्तरी तट के फिंगर 2 और 3 के बीच धन सिंह थापा पोस्ट तक हो गई.
देनों देशों की सहमति के बाद पारंपरिक क्षेत्रों में गश्त सहित सैन्य गतिविधियों पर एक अस्थायी रोक लगा दी गई है. भारत और चीनी सेना के बीच एलएसी पर करीब एक साल से गतिरोध बना हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)