advertisement
भारतीय सेना में अब वो होने जा रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ था. पहली बार देश की कोई महिला ऑफिसर सेना दिवस पर आर्मी परेड को लीड करने वाली हैं. लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर यह कीर्तिमान कायम करेंगी.
इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए देश के लोग काफी उत्साहित हैं.
भावना कस्तूरी को भारतीय सेना में शामिल होने का जज्बा एनसीसी से मिला. सेना में ऑफिसर बनने से पहले कस्तूरी नेशनल कैडेट कॉर्प्स का हिस्सा थीं. इसके बाद उन्होंने एनसीसी के जरिए ही आर्मी का स्पेशल एंट्री एग्जाम पास किया और साल 2015 में भारतीय सेना का हिस्सा बनीं.
लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी को यह मौका मिलने के बाद उन्होंने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं. उन्होंने बताया कि सेना दिवस के दिन आर्मी परेड को लीड करने के लिए वो कई महीनों से प्रैक्टिस कर रही हैं. बेंगलुरु सेंटर में अपने साथियों के सात भावना कस्तूरी लगभग एक साल से परेड की रिहर्सल में जुटी हैं.
लेफ्टिनेंट कस्तूरी आर्मी सर्विस कॉर्प्स की टुकड़ी को लीड करती हुई नजर आएंगी. इस टुकड़ी में कुल 144 जवान शामिल होंगे. सेना की यह टुकड़ी आर्मी सर्विस कोर 23 साल के बाद पहली बार आर्मी डे परेड में हिस्सा ले रही है. जब यह टुकड़ी परेड मैदान पर उतरेगी तो आर्मी चीफ बिपिन रावत सैल्यूट लेने के लिए मंच पर मौजूद रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)