Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर पर राकेश टिकैत- 'अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, सरकार के पास 7-8 दिन का वक्त'

लखीमपुर पर राकेश टिकैत- 'अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, सरकार के पास 7-8 दिन का वक्त'

Rakesh Tikait ने कहा- किसानों को कुचलने वाले नेता नहीं हो सकते हैं, वो खूंखार लोग हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने पश्चिम बंगाल चुनावों में बीजेपी का किया था विरोध
i
बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने पश्चिम बंगाल चुनावों में बीजेपी का किया था विरोध
(फोटो: IANS)

advertisement

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा के मामले को लेकर राजनीति गरम है. इस मामले में भले ही बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हो, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसे लेकर अब किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने चेतावनी दी है. टिकैत ने कहा है कि, सरकार के पास कार्रवाई के लिए 7-8 दिन का वक्त है.

किसानों को कुचलने वाले नेता नहीं हो सकते- टिकैत

टिकैत ने सिर्फ सरकार को ही चेतावनी नहीं दी, बल्कि इस मामले को लेकर अलग-अलग बयान देने वाले नेताओं को भी चेताया. उन्होंने कहा,

"जिन्होंने किसानों को कुचला वो नेता नहीं हो सकते वो खूंखार लोग हैं. FIR दर्ज हो गई पर अभी गिरफ्तारी नहीं हुई. सरकार के पास 7-8 दिन का समय है. जो मंत्री दिल्ली में बैठकर बयान दे रहे हैं वो अपनी जुबान पर लगाम दें. गिरफ्तारी के बाद बयान दें."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टिकैत की बातचीत के बाद मामला हुआ था शांत

बता दें कि इससे पहले घटना के बाद जब किसान उग्र हो गए थे और मृतकों का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था, तो राकेश टिकैत ने प्रशासन से बातचीत के बाद किसानों को समझाया था और मामले को शांत किया गया था. इस बातचीत के दौरान ये तय हुआ था कि किसानों की जो भी मांगें हैं, उन पर अगले 10 दिनों में कार्रवाई होनी चाहिए. राकेश टिकैत इसीलिए सरकार को याद दिला रहे हैं कि अब उनके पास 7 दिन का वक्त बाकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Oct 2021,04:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT