advertisement
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा में भारी आलोचना के बाद यूपी पुलिस हरकत में आई है. यूपी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को पूछताछ के लिए समन भेजने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री की कार से कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों के कुचले जाने और आठ लोगों की मौत के 4 दिन बाद यूपी पुलिस का यह एक्शन सामने आया है.
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र का अभी भी कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी आशीष के करीबी सहयोगी हैं और अभी और छापेमारी की जा रही है.
लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने आशीष की गिरफ्तारी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "मुख्य आरोपी को भी हम आज समन भेज रहे हैं. हम उनका बयान दर्ज करेंगे. उसके आधार पर आगे सबूत इकट्ठे कर रहे हैं" . उन्होंने कहा कि अगर समन के बुलावे पर आशीष नहीं आता है तो वो यूपी पुलिस कोर्ट का रुख करेगी.
लखीमपुर खीरी हिंसा जांच पर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फायरिंग से या किसी हथियार से घायल होने की घटनाओं की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए हमें अन्य सबूतों के साथ आगे बढ़ना होगा जो हमें दिए गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को एक दिन के भीतर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा कि मामले के संबंध में अब तक कितनी गिरफ्तारियां की गई हैं. इसके कुछ घंटे बाद ही दोनों को हिरासत में लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)