Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विरोध प्रदर्शन,किसानों की मौत से आगजनी तक...लखीमपुर खीरी में क्या हुआ?

विरोध प्रदर्शन,किसानों की मौत से आगजनी तक...लखीमपुर खीरी में क्या हुआ?

Lakhimpur Khiri:डिप्टी सीएम केशव मौर्य के दौरे के पहले बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच भिड़ंत

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Lakhimpur Khiri में क्या हुआ?</p></div>
i

Lakhimpur Khiri में क्या हुआ?

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी (Lakhimpur Khiri) से जमकर बवाल और हिंसा की खबर आई है. किसानों ने रविवार, 3 अक्टूबर को दावा किया कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलने से 5 किसानों की कथित तौर पर मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं.

हिंसा के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है, यूपी पुलिस के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

विरोध से मौत तक, लखीमपुर खीरी में क्या हुआ ?

रविवार को उत्तर-प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का कार्यक्रम था. लखीमपुर-खीरी में केशव प्रसाद मौर्य को कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था. इस कार्यक्रम के बाद मौर्य को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अजय कुमार मिश्र के पैतृक गांव बनबीरपुर रवाना होना था.

इसकी खबर मिलने पर रविवार, 3 अक्टूबर को हजारों किसानों तिकुनियां पहुंच गए और वहां के महाराजा अग्रसेन ग्राउंड में बने हेलिपैड स्थल पर कब्जा जमा लिया. इसी हेलिपैड पर डिप्टी सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना था और वो वहां से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के गांव की ओर कूच करते.

लेकिन किसानों के बढ़ते विरोध-प्रदर्शन की खबर पर रविवार की सुबह डिप्टी सीएम ने अपना कार्यक्रम बदल लिया और सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ से बाई रोड दोपहर 12 बजे लखीमपुर पहुंचे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खबर है कि लखीमपुर खीरी में गांव के दौरे को देखते हुए डिप्टी सीएम को रिसीव करने आ रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा की आंदोलनरत किसानों के साथ भिड़ंत हो गई.

संयुक्त किसान मोर्चा का आरोप है कि इसी दौरान आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलने से दो किसानों की मौत हो गई है.घटना के बाद मौके पर मौजूद दर्जनों किसानों ने कुचलने वाली दोनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. सूत्रों के अनुसार घटना में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Oct 2021,07:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT