advertisement
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक लगाकर लाखों रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया है. जिसकी जानकारी ट्रस्ट को तब मिली जब यह कोशिश दूसरी बार बड़ी रकम को निकालने के लिए की गई, इस फर्जीवाड़े जानकारी मिलते ही ट्रस्ट ने अयोध्या कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई.
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जब अपने खाते को खंगाला तो छह लाख रुपए निकाले जाने की जानकारी मिली, जिसके बाद इस फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले की जानकारी देते हुए मामले को दर्ज करा दिया है.
अयोध्या डीएसपी राजेश राय ने बताया कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दी गई जानकारी दी गई थी एक ढाई लाख का और एक साढ़े तीन लाख का फर्जी चेक लगा कर निकाल लिया गया. यह चेक 1 सितंबर उसके 2 दिन बाद दूसरा चेक से पैसा निकला गया और जब तीसरा चेक 9 लाख 86 हजार लगाया गया तो बैंक से वेरिफिकेशन कॉल किया गया तो इस मामले की जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को हुई, जिसके बाद ट्रस्ट के द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)